Free Software Download करने के लिए Top 5 Websites 2020 | Windows & Apple Mac

क्या आप अपने Windows, Apple Computer के लिए Free Software Download करना चाहते  है? अगर हा तो आप सही जगह है क्योकि आज मै आपको ऐसे Top 5 website के बारे में बताने वाला हु जहा से आप Windows, Apple OS के सभी Application Software जैसे की Antivirus, Media Player, Browser, Video Editing, Camera, Photo Editing जैसे Software Free download कर सकते है.

इसके साथ अगर आप WhatsApp Status video song download करना चाहते है यह फिर Friendship Image Download करना चाहते है या Independence Day Image Status Download करना चाहते है तो आप यहाँ से download कर सकते है.

घर बैठे बोर होने से अच्छा है आप इन सभी software download sites पर जाये और अपने लिए कोई बेहतर software, game download करे और time को utilize करे.

Top 5 Sites For Free Software Download:

Download Free Software

वैसे तो आपको Internet पर ऐसे हजारो Website मिल जायेंगे जहा से आप Software Download कर सकते है. लेकिन मै जिसके बारे में बताने वाला हु | उन सारे Website पर आपको Best Computer Software मिलेगा. चाहे वो Photoshop या Windows OS सब कुछ आपको free में मिलेगा. तो चलिए देखते है.

भले ही आज सभी काम mobile पर हो जाते हो लेकिन computer अभी भी useful है और आज भी इसके बिना काम नहीं चल सकता है. ऐसे में आप सभी जानते होंगे की computer पर install होने वाले software कितने expensive होते है. ऐसे में आपको अगर useful application or system software download करने है.

तो आप को ऐसे platforms के बारे में जानकारी होना चाहिए और इस समय आपके पास समय भी है. तो यहाँ बताये गए 2020 के सबसे best free PC software download से ऐसे भी एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते है जिनकी आपको जरुरत हैं.

#1: Filehippo.com:

यह एक ऐसे Website है जहा से आप कोई भी Computer Software free में download कर सकते है | चाहे वो Windows Software हो या Mac Software यहाँ सब कुछ आपको free में मिलेगा | Filehippo पर आपको 1 लाख से भी ज्यादा Software मिलंगे | मै आपको कुछ Poplular Software Categories के बारे में बता देता हु |

  • Best Online Tools And Software 2016 | Photo Editing , Converter

#2: Download.com:

Free Software Download करने के लिए ये सबसे बड़ा प्लेटफोर्म है | जहा से आप Windows, iOS, Mac, Android सभी के free सॉफ्टवेयर download कर सकते है.  Download.com पर आप Free Software Download के साथ-साथ आप उनके use करने के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकते है | और इसका अपना एक ब्लॉग भी है जहा पर आपको किसी भी Software का Free Update मिलता रहता है.

Download.com अकेला ऐसा Website है जहा पर आपको किसी Software के बारे में पूरी जानकारी एक जगह मिल सकता है. जैसे की Software News, Software Video, Howto use Software, Software Review. अगर आप अपने Smartphone + Computer tool एक जगह सर्च करना चाहते है | तो आपके लिए ये Website सबसे बेस्ट है.

  • Windows PC Ko Smartphone Par Kaise Chalaye (Remote Access) | No Root

#3 Softpedia.com:

Softpedia एक Complete Software Website है | जहा पर आपको Linux, Mac, Windows, Android और iOS के सरे Software मिल जायेगा | इसके साथ -साथ Softpedia पर आपको सारे Game Software भी मिल जायेंगे. Example- Suppose अगर अगर आपको Linux का OS और Application Software Download करना चाहते है | तो आप यहाँ से Complete Software Download कर सकते है.

यह एक ऐसा website है जहा पर Windows और Apple Mac से related कोई भी सॉफ्टवेयर फ्री में मिल जायेगा और आज के समय जैसे Torrent movie download के लिए famous है बिलकुल वैसा ही या सॉफ्टवेयर करने के लिए फेमस है और हर दिन यहाँ से लाखो एप्लीकेशन डाउनलोड किये जाते है.

#4 Freewarefiles.com:

जैसे इसका नाम है वैसे ही इस पर Software मिलते है | यहाँ पर आपको हर एक Software , Game का Top 100 Software मिल जायेगा | Example- अगर आप Video Editing Software Free Download करना चाहते है.

तो Freewarefiles पर आपको 100 Video Editing Software मिल जायेगा |मै आपको इस Website पर मिलाने वाले कुछ top 100 Software Categories के बारे में बता देता हु |

Freewarefiles

#5: GearDownload.com:

GearDownload Website पर आपको Windows OS के सारे free Application Software, System Software मिल जायेंगे | GearDownload कोई बहुत बड़ा Website नहीं है लेकिन यहाँ पर आपको हर एक Windows Original Tool Free में मिल जायेगा.

जैसे की Multimedia Tool, Internet Tool, Security Tool, Business Tool Software.

  • Computer Trick: Kisi Bhi Video, Audio File ko Ek Image ke Piche Kaise Hide kare

GearDownload Favorite Softwares,

  • Adobe Reader
  • WinRAR
  • Network Monitoring Software
  • GPS Location Remover
  • Surveillance Tool
  • Encyption Tool

Conclusion:

दोस्तों इस पोस्ट में जो Top 5 Software Download Website के बारे में बताया गया है | यहाँ से आप Windows, Mac, Linux, Android और iOS किसी भी Operating System के Free Software Download कर सकते है. चाहे वो Application Software हो या System Software इन पाचों वेबसाइट पर आपको सब कुछ free मिलेगा.

  • किसी दुसरे का WhatsApp Chat अपने Mobile में कैसे पढ़े

उम्मीद ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा. अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई भी सुझाव या विचार है तो आप हमे कमेंट जरुर करे.

ये समय बहुत बेहतर है और आपके पास time है ऐसे में आप कुछ बेहतर कंप्यूटर एप्लीकेशन डाउनलोड करके उनसे जानकारी हासिल कर सकते है और ऐसा बहुत कुछ learn कर सकते है जो की आगे career में बहुत helpful होगा जैसे की Advance Excel, video editing, और बहुत कुछ

 

The post Free Software Download करने के लिए Top 5 Websites 2020 | Windows & Apple Mac appeared first on TechYukti.



from TechYukti https://ift.tt/2wMarBN

Comments

Popular posts from this blog

कंप्यूटर क्या होता है? यह कितने प्रकार के होते हैं?

Reliance Jio New Recharge Plan 2019: मिलेगा 100% तक कैशबैक

Free Website कैसे बनाये?