Xiaomi Poco X2 Honest Review In Hindi | Price, Specifications (6 Camera Phone)
Xiaomi जब भी market में आता है, एक new smartphone concept और affordable price वाला phone लेकर आता है और पिछली बार Poco series F1 smartphone launch किया था और वह उस समय का सबसे powerful processor और hardware वाला phone था और इस बार Xiaomi POCO X2 India में launch कर रहा है और और इसमें In-display camera मिलेगा और भी बहुत कुछ और हम यहाँ पर Poco X2 specifications, price और Hindi review के बारे में जानकारी हासिल कर करेंगे.
अगर बात करे 2020 के सबसे affordable और powerful features वाले phone की तो Poco X2 smartphone शायद आप के लिए बेस्ट फ़ोन साबित हो सकता है और TechYukti के इस Post में हम इसके specifications, price और experts review के बारे में भी जानकारी हासिल करेंगे ताकि कोई भी customer decision ले सके किस इस phone buy करना है की नही,
Xiaomi Poco X2 Specifications:
Poco X2 phone 4 Feb 2020 को India में launch हुआ है और यह एक full display smartphone हैं जो की 6.67 inch High quality screen के साथ launch हुआ है जिसका design देखने में बहुत जबरदस्त है. लेकिन देखते है इसके specifications भी ऐसे है की नहीं
Processor: Processor सबसे powerful feature होता है किसी भी phone के लिए और snapdragon सबसे अच्छी company है mobile CPU के लिए, Poco X2 में Qualcomm Snapdragon 730 Soc processor मिलता है जो की latest technology पर based एक जबरदस्त processor हैं और इसके बारे में detail जानकारी Qualcomm website पर देख सकते है.
Display: Display की बात करे तो यह phone का सबसे बेहतर और attractive feature है और Poco X2 में एक full screen 6.67 inch Full HD+ display दिया है. इसका screen resolution 1080*2400 pixels और aspect ratio 20:9 हैं.
RAM: Phone को केवल 3/6/8GB RAM और 64/128/256GB Storage variant में launch किया गया है Poco X2 में 6GB RAM और 64GB internal storage दिया गया है.
Camera: Camera अपने किसी phone में कितना देखा होगा 3, 4 या बहुत ज्यादा देखा होगा तो 5 Camera वाला smartphone अपने देखा होगा लेकिन इस बार xiaomi ने हद कर दी है और Poco X2 में 6 camera दिया है जिसमे 4 camera rear में दिया है और 2 camera front में दिया है जो की Samsung Smartphone की तरह ही In-display camera दिया गया है.
Rear camera 64+8+2+2 MP और front camera 20 MP + 2 MP Dual Front Cameras है जिसमे से सभी Camera AI technology पर काम करते हैं और इन्हे अलग-अलग features के लिए दिया गया है.
Battery: हर बार होता था की phone में बेहतर specifications तो मिल जाते है लेकिन battery power बहुत कम है लेकिन इस बार ऐसा नही है Xiaomi Poco X2 smartphone में 4500mAh powerful battery दिया गया है जो बेहतर gaming और video streaming performance को देखते हुए बनाया गया है.
Xiaomi Poco X2 Price In India:
अगर बात करे की Price की तो phone का design और feature देखने के बाद ऐसा लगता है Poco X2 smartphone price India में कम से कम 20 हज़ार रुपये होगा लेकिन ऐसा बिलकुल नही है. India में इसका price, customers budget को ध्यान में रख कर बनाया गया है. इस फ़ोन का तीन variant market में आएगा और आप इसमें से कोई भी फ़ोन खरीद सकते है.
- Poco X2 6GB/64GB Variant का price = ₹15,999
- Poco X2 6GB/128GB Variant का price = ₹16,999
- Poco X2 8GB/256GB Variant का price = ₹19,999
इन तीनो variants का price specifications के हिसाब से दिया गया है लेकिन इनके design में कोई अन्तर नहीं है तीनि variants देखने से बिलकुल एक जैसे है. ऐसे में अगर आप RAM और Storage ज्यादा चाहते हैं तो आप कोई भी select कर सकते अपने budget के हिसाब से
Xiaomi Poco X2 Review In Hindi
अभी phone market में 11 Feb 2020 से आएगा और यह Flipkart पर मिल जायेगा ऐसे में फ़ोन का बिना इस्तेमाल किये review share करना सही नहीं है. लेकिन बहुत से technology experts ने Poco X2 review share किया है जिसके हिसाब से यह एक affordable budget वाला best phone हैं.
हमने Phone का Specification देख लिया Price देख लिया और इसके सबसे खाश feature Notch को भी देख लिया. अब बात आता है की यह Phone अपने Price के हिसाब से कैसा है और क्या यह हमारे लिए Value for money phone हो सकता है.
- अगर हम इस Phone के Display के बारे में बात करे तो इसमें शक नहीं है Poco X2 में हमें Best quality का Full HD+ Display देखने को मिलता है. जो की अभी तक बहुत Phones में हमें देखने को मिला है जिनका Price 20k से कम है.
- Phone में हमें बेहतर Octa core Processor देखने को मिलता है और इसमें जो Processor Snapdragon 720 Soc दिया गया है. उसका user review भी अच्छा है.
एक Full HD AMOLED display है. यह हमें एक बेहतर quality के Image, Video और Graphics के अनुभव करने के लिए सबसे Best Screen है. हमें फ़ोन में बेहतर Quality Game खेलने के लिए phone के बेहतर performance के लिए अच्छे quality का processor और GPU चाहिए होता है. Best quality की Picture capture करने में सक्षम है किसी भी Condition में, चाहे Low Light हो या Portrait Mode में फोटो लेना हो. इसके साथ इस फ़ोन में हमें front camera में भी Portrait mode मिलता है. जो की selfie lover के लिए एक बेहतरीन option है.
दोस्तों, Poco X2 specifications, price और Hindi review के बारे में यहाँ पर जानकारी दिया गया है. अगर आप 2020 best Android smartphone buy करना चाहते है तो आप Poco X2 smartphone खरीद सकते है इसमें आपको Snapdragon processor, बेहतर RAM और Full screen display मिलता है. जो की phone के design ही नहीं phone के performance बेहतर बनता है. अगर इसके बारे में कोई सुझाव हो तो आप कमेंट जरूर करे.
The post Xiaomi Poco X2 Honest Review In Hindi | Price, Specifications (6 Camera Phone) appeared first on TechYukti.
from TechYukti https://ift.tt/2S4hn5b
Comments
Post a Comment