CCC क्या है? Online CCC Form Application कैसे करे?

CCC इस शब्द के बारे में शायद अपने पहले कभी सुना होगा लेकिन शायद इसके बारे में आप डिटेल से जानकारी ना रखते हो जैसे की CCC क्या है? Full form क्या है? Online CCC form के लिए apply कैसे कर सकते है? और अगर आपके पास इसका certificate हैं तो इसका क्या फायदा है? अगर हाँ! तो आपके लिए यह पोस्ट है.

हम यहाँ पर CCC course, fees और इसके फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे और साथ में आप कैसे इसका फायदा उठा सकते है Government job पाने के लिए इसके बारे में जानकारी हासिल करेंगे अगर आप graduation कर रहे है और अच्छी government job पाना चाहते है तो आपके लिए CCC course बहुत helpful होने वाला है.

बहुत से ऐसे job होते है जिसके लिए college degree के साथ-साथ कुछ extra certification चाहिए होता है. Online CCC exam भी इसी तरह का course है और भारत सरकार की बहुत सी ऐसे vacancy आती है जिनमे CCC certificate होना जरुरी है. अगर आपके पास यह certificate नहीं है तो आप apply नहीं कर सकते है.

हम इसके course, syllabus और exam के बारे में पूरी जानकारी हासिल करेंगे लेकिन उससे पहले जान लेते है की,

CCC क्या है? (What is CCC In Hindi)

CCC जिसे अक्सर लोग बोलने में triple C का इस्तेमाल करते है, इसका full form “Course on Computer Concept” हैं. यह भारत सरकार के Nielit (National Institute Of Electronic & Information Technology) इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रोद्योगिकी के राष्ट्रीय संस्थान द्वारा संचालित किया जाता है.

CCC full form

यह एक diploma course जो आपके regular education से थोड़ा अलग है ऐसे और भी बहुत से courses है जो की Nielit कराये जाते हैं. जैसे की ACC, BCC, CCC, CCC+, ECC.

चुकी अब एक सरकारी संस्था में computer पर ही सारे काम किये जाते है ऐसे में सरकारी ने ऐसे सभी नौकरी जिसमे कम्पूटर सामान्य जानकारी आवश्यक है उन सभी job post के लिए CCC course अनिवार्य कर दिया है. अगर आपके पास इसके जैसा कोई computer degree नहीं है तो जैसे की Computer engineering और diploma students के लिए जरुरी नहीं है.

CCC Pass करने के बाद बहुत आप बहुत से सरकारी jobs के लिए आवेदन कर सकते है इसमें SSC Jobs, state और central level jobs भी शामिल है.

CCC Course कैसे करे?

Nielit CCC course करने के बहुत से online institute और offline classes है जाना से इसके बारे में course प्राप्त कर सकते है. लेकिन अगर आप computer के बारे में basic information नहीं रखते है तो इसके लिए आपको CCC Syllabus और इससे जुड़े सभी जानकारी को हासिल कर लेना चाहिए वरना आपको कोई CCC course के नाम पर कुछ और भी पढ़ा सकता है.

1. CCC Syllabus:

CCC syllabus में बहुत ही basic जानकारी है computer से related जिसके बारे में कही से जानकारी जुटाया जा सकता है. यहाँ पर मैं आपको इसके syllabus के बारे में पूरी जानकारी देता हूँ.

CCC Syllabus
What is Computer? History of computer
Feature of computer
Basic application of computer
Components of Computer System Central Processing Unit
Keyboard, Mouse and VDU
Input and Output devices
Computer Memory
Concept of hardware and software Hardware and Type of Software
Application Software
System Software
Programming Language
Representation of Data/Information
Concept of Data processing
Applications of IECT
Basics of Operating System Operating system
Windows and Linux
Task Bar and icons
Start Menu
System Date and time
Adding Printers
File Management
Type of Files
Word Processing Basics Word processing package
Opening and closing Documents
Text Creation and manipulation
Formatting of text
Table features
Elements of Electronic Spread Sheet Opening and closing sheet
Edit
Save
delete
manipulate
Basic Computer Network Local area network
Wide area network
Concept of Internet
Basic internet architecture
WWW and Website
Internet services
ISPs with example
Web browser
Search engines
Email basics
PowerPoint

Note* समय के हिसाब से इसमें change होते रहते है लेकिन basic यही है आपको computer और उससे जुड़े common software के बारे में जानकारी होनी चाहिए.

2. Coaching:

अब अगर आपको CCC exam देना है तो इसके लिए आपको prepare भी होना पड़ेगा भले ही syllabus basic है लेकिन इनके concept आपको समझाना होगा तभी आप exam pass कर पाएंगे। अगर आप चाहे तो YouTube पर online CCC course free में सिख सकते है लेकिन अगर आपके पास computer हो तभी.

ऐसे में आप coaching centers का सहारा ले सकते है और आप इसके बारे में कही भी basic computer classes से जानकारी ले सकते है. भारत के लगभग सभी छोटे-बड़े शहर में CCC classes है और यह आपको बहुत कम fees में ही CCC course complete करा देंगे और आपको exam pass करने लायक बना देंग.

Online CCC Form के लिए अप्लाई कैसे करे?

अगर आप CCC course कर रहे है तो इसके exam के लिए आपको online आवेदन देना होगा ताकि आपको इसका certificate मिल सके. मैं आपको बता दू Nielit द्वारा कराये जाने वाले exam के लिए केवल online form भरा जा सकता है ऐसे में अगर आपको कोई भर्मित कर रहा है तो आप उससे सतर्क रहे.

CCC form apply करते समय आपको बड़े ध्यान से फॉर्म को भरना होगा और इसके लिए उचित होगा की आप अपने सभी जरुरी documents अपने साथ रखे और जानकारी उससे मैच कराते रहे ताकि कोई गलती ना वरना आप उसे फिर से संशोधित नहीं कर पाएंगे.

जरुरी जानकारी

CCC course के exam करने के लिए शुल्क 500 रुपये है और साथ में इसका साथ GST शुल्क भी आपको देना होगा. आप online किसी भी माध्यम से fees जमा कर सकते है.

आप Sarkari Result website से इनके exam और admit card के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है और अगर आप new application submit करना चाहते है तो आप इन जानकारी के साथ student.nielit.gov.in website से आवेदन कर सकते है.

  • Email ID
  • Mobile Number
  • Passport Size Photo
  • Signature
  • बाएं हाँथ के अंगूठे का निशान

CCC Course के फायदे

  • अगर आप इसके exam में पास हो जाते है और certificate हासिल कर लेते है तो आप ऐसे बहुत से government exam eligible हो जाते है जहाँ पर आपको बेहतर पोजीशन और सैलरी मिल सकता है.
  • Computer आज के समय का सबसे जरुरी यन्त्र है और हर एक व्यक्ति को इसके बारे में जानकारी रखना चाहिए सीसीसी कोर्स करने से आपको computer के बारे में बहुत से जरुरी जानकारी मिलेंगे जो की आपको भविष्य में बहुत फायदा देने वाले है.
  • NIELIT एक गवर्नमेंट संस्था और यहाँ से आपको Diploma certificate मिल जायेगा जिसका value private job पाने में भी आप कर सकते है.

दोस्तों, CCC क्या है? इसके बारे में हर एक व्यक्ति को पता होना चाहिए खाशकर ऐसे students जो की government jobs की तैयारी कर रहे है. क्योकि आपको अच्छी सैलरी वाला जॉब दिलाने में मदद कर सकता है. मैंने यहाँ पर online CCC form, course और Syllabus के बारे में detail से बताया है अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आ कमेंट में जरूर लिखे

The post CCC क्या है? Online CCC Form Application कैसे करे? appeared first on TechYukti.



from TechYukti https://ift.tt/36nu0MN

Comments

Popular posts from this blog

कंप्यूटर क्या होता है? यह कितने प्रकार के होते हैं?

Reliance Jio New Recharge Plan 2019: मिलेगा 100% तक कैशबैक

Free Website कैसे बनाये?