Bank Account पर Register Mobile Number change कैसे करे?
अगर आपके पास Bank Account है, तो उसके साथ एक Working Registered Mobile Number जरुर होना चाहिए. ऐसे में बहुत से लोगो का Bank Account से Registered Mobile Number बंद हो जाता है और वह Bank जाने के आलास की वजह से New Phone Number Update नहीं करते है.
ऐसे में अगर आपका भी Bank Account पर Register Phone number बंद हो गया है और आप उसे Change करना चाहते है. तो आप बिलकुल सही जगह है, यहाँ पर मैं आपको बताऊंगा की बिना Bank जाये, Bank Account par Register Mobile Number change कैसे करे)?
Bank Account पर Register Phone Number Change करने के तरीके:
कुछ साल पहले तक Bank Account पर Mobile Number Update या Change करने के लिए, आपको Bank Branch Office जाना होता और एक Application देने के बाद आपका Mobile Number Change होता है. But आज के समय Cashless Transaction का समय है.
पहले जो का Bank जाने के बाद होता था. अब वह Net banking और ATM Machine के माध्यम से हो जाता है.
किसी भी बैंक का फ़ोन नंबर चेंज करने के 3 तरीके है.
- Internet(Net Banking + Mobile App)
- ATM Machine
- Bank Office
- Cashless Transaction क्या होता है ? इसके क्या फायदा और नुकसान है ?
- Cashless Payment के 10 फायदे जो आप शायद नही जानते
Bank Branch Office पर जाकर Phone Number कैसे change करना है, इसके बारे में बताने की जरूरत नहीं है. मैं यहाँ पर Internet से ATM से Bank Account पर Register Mobile Change करने के बारे में बताऊंगा. क्योकि यह दोनों तरीके सबसे आसान है.
आज के समय सब कुछ digital है और शहर में तो 70% तक लोग online mobile wallet से ही payment करते है और ऐसे में आपको किसी mobile wallet या UPI app से जुड़ने के लिए मोबाइल नंबर बैंक के साथ जुड़ा होना चाहिए.
तभी आप इन features का इस्तेमाल कर पाएंगे इसके साथ KYC verification बहुत जरुरी है जिसे आप आधार कार्ड के साथ करा सकते है.
Internet Banking से मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे(SBI)?
अगर आपके Account पर Internet banking Service Enable है. तो आप इन Steps को Follow करके घर बैठे अपना Number Change कर सकते है.
स्टेप 1. सबसे पहले आप Onlinesbi.com Website पर जाये और अपने UserName & Password से लॉग इन करे.
स्टेप 2. लॉग इन करने के बाद Profile Option पर click करे.
स्टेप 3. जैसे ही आप Profile पर click करेंगे, आपके Account से related Information मिलेंगे. आप इनमे से Personal Details option पर click करे.
स्टेप 4. अब आप अपना Profile Password Enter करे.
स्टेप 5. अब यहाँ पर आपको Mobile Number Change करने के 2 option मिलेंगे,
- Change Mobile through branch
- Change Mobile Number Domestic only (OTP/ATM/Contact Center)
आप दुसरे वाले option पर click करे.
स्टेप 6. अब आप यहाँ अपना New Mobile Number Enter करे और Submit पर click करे.
स्टेप 7. जैसे ही आप Submit पर click करेंगे, तो यहाँ आपको 3 option मिलेंगे New Mobile Number Update करने के लिए,
- OTP
- IRATA (ATM)
- Contact Center
आप इसमें से ATM वाला आप्शन Select करे और Proceed पर click कर दे,
स्टेप 8. अब यहाँ पर आपको Bank Account Number & Account Type Show करेगा. आप यहाँ से Proceed पर click कर दे.
स्टेप 9. जैसे ही आप Proceed पर click करेंगे, आपके ATM Card Number और Name Show करेगा. आप फिर से Proceed पर click कर दे.
स्टेप 10. अब यहाँ पर आपको 1 रुपये charge Pay करना होगा, इसके लिए आप अपना Card Detail दर्ज करके Transaction Complete करे.
स्टेप 11. अब आपका Request Submit हो जायेगा, Guideline पर click करके Process को कम्पलीट करे.
ATM Machine से मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे(SBI)?
अगर आपके पास Net banking Service नहीं है, तो आप ATM Machine की मदद से भी Bank Account पर Register Phone Number Change कर सकते है. But इसके लिए आपको ध्यान देना है, की जिस भी Bank का ATM अपने पास है उसके ही ATM Machine से Number Change हो सकता है.
स्टेप 1. ATM Machine पर जाने के बाद ATM Card Swipe करे और Registration Option पर click करे.
स्टेप 2. अब आप अपने ATM का PIN Number Enter करे.
स्टेप 3. Mobile Number Registration option पर click करे.
स्टेप 4. अब आप Change Mobile Number Option पर click करे.
स्टेप 5. यहाँ पर अपना Old Phone Number enter करके Correct option पर click करे.
स्टेप 6. अब आप अपना New Mobile Number Enter करे और Correct option पर click करे.
स्टेप 7. कुछ ही समय में Process Complete हो जायेगा और आपके Phone Number पर एक Reference Number Send हो जायेगा, आपको वहा पर बताये गए Format में उस Reference number को 567676 पर send करना है.
यह भी पढ़ें :
दोस्तों यहाँ बताया गया की Bank Account पर Register Mobile Number change कैसे करे? अगर आप अपने Bank Account पर Register Phone Number को खुद से Change करना चाहते है. तो आपके पास Net Banking और ATM Machine 2 सबसे बेहतर option है.
जिसके माध्यम से आप घर बैठे कभी भी किसी भी Bank Account (SBI, ICICI, AXIS, HDFC, PNB) का Number Update कर सकते है. होप आप सभी के लिए यह Tips Helpful रहा हो.
The post Bank Account पर Register Mobile Number change कैसे करे? appeared first on TechYukti.
from TechYukti https://ift.tt/31LCv1r
Comments
Post a Comment