कौनसा TV Channel कितने रुपये का – New Price List of Channels 2019

DTH Channels New Rules By TRAI

नमस्कार दोस्तों, TRAI(Telecom Regulatory Authority Of India) ये नाम याद रख लीजिये – क्योकि इसने पूरे Telecom industries में तहलका मचा दिया है। अभी तक TRAI को अपने Jio के साथ  सुना होगा लेकिन अब यह आपके Dish TV तक पहुंच गया. इसने सभी Broadcaster और Operator को 29-Dec-2018 तक  new channel pack price 2019 लागू करने के फैसला सुना दिया है.

ऐसे में Cable TV users के लिए यह TRAI का फैसला फायदेमंद होगा या नुकसानदायक होगा, New Cable TV Price list 2019 kya hai? एक चैनल का कितना पैसा लगेगा? क्या अब सब कुछ बिलकुल फ्री मिलेगा? ऐसे और भी बहुत से सवाल है जिसके बारे में हम यहाँ पर जानकारी हासिल करेंगे और trai new rules for dth में क्या मिलेगा?

TRAI New Rules for DTH Operators & Broadcaster :

हमें DTH Channels 2019 price और Plan के बारे में समझने के लिए , सबसे पहले ये जानना होगा की इनका Life Cycle क्या है? और कोई Channel किस से Users तक पहुंचता है.

Broadcaster जो की Channel owner होते है जैसे की Sony, Zee, Star etc. अपने Channels को घरो में लगे Television तक पहुंचने के लिए एक medium का जरुरत होता है और यह medium होते है Operators यानि Videocon d2H, Tata Sky, Airtel TV etc.

Operators पहले Broadcaster से उनके channel खरीदते है और फिर उसे DTH के माध्यम से हमारे घरो तक पहुंचते है. इसमें channels Broadcasters के होते है और Channel देखने का पैसा users देते है लेकिन बीच में Mediator बनकर Cable TV or DTH वाले दोनों पर हुकूमत करते है.

किस TV पर कौन सा चैनल दिखया जायेगा इसका decision लेता है DTH operator, लेकिन अब नहीं। 29 December 2018 के बाद Operators से decision लेने का हक़ TRAI ने छीन लिया है और यह power users को दे दिया है. इसके लिए इन्होने 30 Page का FAQs  जारी किया है. आप चाहे तो यहाँ से चेक कर सकते है.

Broadcasting & Cable TV Services –  TRAI FAQs 2019

TRAI New Rules for DTH activation के अनुसार,

  • जितने भी TV channel broadcaster और DTH operator हैं सभी को 29-December-2018 से नए Rules के हिसाब से चलना होगा।
  • अब से किसी भी DTH या Cable TV का Monthly charge कम से कम 130 रुपये + 18 GST होगा।
  • 130 रुपये के recharge पर 100 channels का Space मिलेगा जिसमे 26 national channels होगा और बाकि 74 channels space Users paid और free channels को add कर सकते है.

New Price List of Channels 2019

TRAI के इस नए रूल से बहुत कुछ change होने वाला है -इसमें एक एक बड़ा बदलाव ये है की अब हमें TV channel package price की जगह हर एक Channel का monthly price पता चलेगा। अगर बात करे की कौनसा channel  price का है. तो

Top TV Channels Price rate (Monthly)

  • Zee Entertainment: Rs 45 (24 channels)
  • Sony Pictures Network: Rs 31 (9 channels)
  • Discovery Networks: Rs 8 (8 channels)
  • Star India: Rs 49 (13 channels)
  • Disney:  Rs 10 (7 channels)
 Channels Name Monthly Rate(रुपये में )
STAR GOLD 8
SONY MAX 15
ZEE CINEMA 19
UTV MOVIES 2
UTV ACTION 2
ZEE BOLLYWOOD 2
&PICTURE 10
STAR MOVIE 12
SONY PIX 10
HBO 3
STAR SPORTS SALECT-1 10
STAR SPORTS -1 19
STAR SPORTS-2 6
STAR SPORTS HINDI 19
STAR SPORTS-3 4
SONY SIX 15
SONY TEN-1 19
SONY TEN-2 15
SONY TEN-3 17
SONY ESPN 5
CNN NEWS 2
NDTV 24×7 3
INDIA TODAY 1.5
MTV 3
NICK JR (NICKELODEON) 6
POGO 6
DISCOVERY KIDS 3
CARTTON NETWORK 6
DISNEY 8
HUNGAMA 6
DISNEY JUNIOR 4
SONIC 2
NGC 2
DISCOVERY 4
HISTROY 4
HISTROY TV18 4
ANIMAL PLANET 2
ASIA NET 12
KOCHU TV 5
STAR JALSA 19
TLC 2
STAR PLUS 19
ZEE TV 19
STAR BHARAT 10
COLORS 19
SONY 19
SONY SAB 19
NTV 12
STAR WORD 8
COMIDY CENTRAL 7
AXN 5
ZEE CAFE 15
EPIC 2

इस New DTH TV channel cost list 2019 में कुछ सबसे popular और आपके favorite चैनल्स के नाम है. इसके साथ और भी बहुत से होंगे जिनके बारे में आपको operators द्वारा जानकारी मिल जायेगा।

  • Bharti Telemedia Ltd. 18001036065
  • Dish d2h Ltd. 18001803474
  • Reliance Big TV Pvt. Ltd. 18002009001
  • Sun Direct TV Pvt. Ltd. 18002007575
  • Tata Sky Ltd. 18002086633

TRAI New DTH Price Rules: pros & Cons

TRP और बहुत से user data analysis करने के बाद पता चला है की 50% viewer maximum 30 channels को ही देखते है.  जबकि companies उनसे 300-400 channel pack का charge लेते है जिसका price 250 से 450 रुपये के बीच  में होता है यह भी DTH operator के हिसाब से बदलता रहता हैं.

ऐसे में Viewers को Channel pack के नाम पर बहुत से Extra और फालतू पैसे operators को चुकाने पड़ते थे. चुकी यह काम सभी ऑपरेटर्स और Broadcasters करते थे इसलिए Viewer के पास कोई Option नहीं होता था और उन्हें मजबूरी में 1 चैनल के लिए पूरा पैक खरीदना पड़ता था.

लेकिन TRAI के इस नए DTH Traffic Plan आ जानने से सबसे बड़ा फायदा ये है की Viewer को केवल उसी channel का price देना होगा जो की वो देखना चाहता है. जैसे की अगर आप Sony Network का Sony Sub देखना चाहते है तो आपको केवल Sony का monthly price pay करना होगा।

दोस्तों, TRAI New Price List of Channels 2019 rule को ना केवल viewer को ध्यान में रख कर बनाया गया बल्कि इसमें Broadcaster और operators को भी ध्यान में रखा गया है. जहा इसमें अपने Favorite channel choose करने की आजादी viewers को दी गयी है वही पर एक Limitation भी लगा दिया गया, की हर एक DTH users को कम से कम 130+ 18% GST हर महीने देना होगा। आपके जो राय हो इसके बारे में आप comment में जरूर शेयर करे.

The post कौनसा TV Channel कितने रुपये का – New Price List of Channels 2019 appeared first on TechYukti.



from TechYukti http://bit.ly/2BEG2Um

Comments

Popular posts from this blog

कंप्यूटर क्या होता है? यह कितने प्रकार के होते हैं?

Reliance Jio New Recharge Plan 2019: मिलेगा 100% तक कैशबैक

Free Website कैसे बनाये?