Internet Marketing Se Paise kaise kamaye?
Internet Money Making Trends 2019
नमस्कार दोस्तों, Internet(Digital) marketing हम सभी इतने बार सुन चुके है की यह हमें एक common phrase लगता है. लेकिन क्या आप जानते है इसका क्या use है और Internet Marketing Earning कैसे कर सकते है?
शायद आप नहीं जानते होंगे क्योकि अपने शायद कभी Google Adsense और Affiliate marketing के अलावा किसी और Make money technique के बारे में re-search ही नहीं किया हो. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगा की आप Ads जितना एक Month में earn करते है Internet Marketing technique से आप एक दिन में कमा सकते है.
मैं आपको यहाँ पर Internet marketing से पैसे कमाने के कुछ नए तरीको के बारे में बताऊंगा (latest buzz to earn money online is through internet marketing) जो की आपको financially और professionally दोनों तरीको से आगे ले जा सकते है.
लेकिन इन तरीको के बारे में समझने के लिए आपको ये पता होना चाहिए की – Internet Marketing Kya Hai?
अगर आपको Digital marketing basic चीजों के बारे में जानकारी है, तो आपके लिए यह tips helpful रहेगा और आप जरुरत के हिसाब से अपने skills को improve करके पैसा कमा सकते है. तो चलिए समय ना गवाते हुए जानते है.
How to Earn Money by Internet (Digital) Marketing?
Internet marketing जिसे हम digital marketing के नाम से भी जानते है. इसमें बहुत से ऐसे तरीके है जिसके लिए हमें Investment की जरुरत होगी और कुछ ऐसे तरीके है जिससे हम बिना किसी investment के केवल अपने skills के दम पर Earning कर सकते है. इन्हें Free Internet marketing तरीके में से कुछ popular है.
- Search Engine Optimization
- Social Media Marketing
- Video Marketing
- Content Marketing
- Mobile Marketing
- Email Marketing
ये 6 तरीके है जिनके मदद से हम Freelancing, Self-service के द्वारा पैसा कमा सकते है (Top 6 Various Types of Internet Marketing).
Search Engine Optimization:
इसे हम SEO नाम से जानते है और Internet से पैसे कमाने के लिए – यह सबसे important तरीका है. अगर हमारे पास On-Page SEO और Off-Page SEO के बारे में detail जानकारी है तो हमारे लिए यह सबसे आसान तरीका है Online money making के लिए.
SEO का main aim होता है कुछ specific keywords को Google, Bing जैसे search engine पर organic तरीके से top position पर लाना और website traffic increase करना – इसके लिए SEO professionals बहुत से Know SEO technique का use करते है.
- Keyword Research
- Meta Tag Optimization
- Content Optimization
- Link Building
- SEO content writing
- Local Lisiting
- Review submission
- Business lisiting
- Infographics
- Blog Promotion
- Bookmarking
- PDF Submission
आज के समय में एक experience SEO expert को $45/hour तक Upwork पर मिल जाते है और इस field में आपको बहुत से companies में job मिल जायेगा.
Social Media Marketing:
पूरी दुनिया में जितने भी लोग Internet का use करते है वो सभी Facebook, Twitter, Instagram जैसे किसी ना किसी Social media network के साथ जरुर जुड़े हुए है और daily social media पर दिख रहे product में से किसी ना किसी से influence होते है और product buy करते है.
ऐसे में अगर आप एक Social Media Influencer या professional बन जाते है तो आपके पास unlimited opportunity है इससे पैसे कमाने के लिए. Social media marketing learn करने के लिए internet पर बहुत से free और paid course available है आप इनके मदद से Image designing, Social content writing, # tagging और paid marketing के बारे में learn कर सकते है.
Video Marketing:
सबसे Trending Internet marketing make money technique है जो की हर एक business adopt कर रहे है और इसके लिए Video marketing professionals Hire कर रहे है. अगर आप Adsense के अलावा किसी तरीके से,
पैसा कमाना चाहते है तो आप के लिए यह एक Easy way हो सकता है जो की आपको $1000/month revenue generate करने में मदद कर सकता है और साथ में आप को Internet पर एक famous personality बना सकता है.
But इसमें एक challenge है – Video Creation और Video Editing skills को सिखाना जो की starting में आपके लिए difficult हो सकता है. लेकिन अगर आपने कुछ time दे दिया है तो आपके career के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है.
आप YouTube जैसे free video sharing platform पर individual Video बना सकते है और साथ में Freelancing sites की मदद से project उठा सकते है.
Content Marketing
Internet पर किसी भी product, service या business को promote करने के लिए Content जरुर है और इसलिए कहा जाता है – Content is King.
Content Seller और Buyer के बीच एक bridge का काम करता है और कोई business Internet पर content के ही माध्यम से अपने customer को product या services को buy करने के लिए approach करता है और Seller से buyer तक content को पहुचने के process को content marketing का नाम दिया गया है.
हम किसी Affiliate product के लिए free content writing करके उसे Social media और अनेक content marketing strategy का प्रयोग करके उन्हें promote कर सकते है. आज के समय में affiliate product को sell करने का सबसे बेहतर तरीका यानि है.
Mobile Marketing:
Internet marketing के माध्यम से पैसा कमाने के लिए सबसे best और trend way है Mobile marketing और आज के समय में Product selling से लेकर business तक सबसे ज्यादा conversion mobile से ही मिलता है.
इसी वजय से Google जैसे world wide famous companies भी इसको सबसे ज्यादा priority देती है क्योकि सबको पता है Mobile marketing के emerged trend for online money making with internet marketing तरीका है.
हमारे पास बहुत से तरीके है जिससे हम target mobile users तक पहुच सकते है और अपने product, services का click-through-rate increase कर सकते है.
Apps – Mobile app develop करके और से App Store पर list करके हम अपने product, services का visibility बढ़ा सकते है और conversion optimize कर सकते है.
Push Notification – यह एक New mobile marketing technique है जो की SMS से ज्यादा Click-Through-Rate प्रदान करता है और हम इसका Use अपने product, services के बारे में aware करने के लिए और conversion rate optimize करने के लिए कर सकते है.
Email Marketing:
Email marketing make money technique के बारे में हम सभी पहले जानते है. शायद अपने अभी तक इसका use अपने personal work के लिए किया हो लेकिन email केवल personal और professional बातचीत का तरीका नहीं है.
यह Internet marketing का सबसे बड़ा हथियार है जिसके through सबसे ज्यादा leads और sales generate किये जाते है. कितने business और blogger केवल email marketing के दम पर हर month लाखो $ का business करते है.
दोस्तों, ये है Top 6 Internet (Digital) Marketing Trends 2019 जो की पैसे कमाने के लिए सबसे famous है और इनका use करके हम लाखो रुपये हर महीने कमा सकते है जो की Adsense income से बहुत ज्यादा होगा और आगे आप इनसे related अपना खुद का business start कर सकते है और pro internet marketing specialist बन सकते है. अगर आपका इसके बारे में कोई विचार हो तो आप कमेंट में जरुर शेयर करे.
The post Internet Marketing Se Paise kaise kamaye? appeared first on TechYukti.
from TechYukti https://ift.tt/2SQTZpg
Comments
Post a Comment