ऑनलाइन डिस्काउंट के साथ बिजली बिल जमा कैसे करे?
List of Best Application to pay electricity Bill with Cashback Offer
नमस्कार दोस्तों, बिजली Bill payment जमा करने के लिए हमें कितने problem का सामना करना पड़ता है. इसके बारे में आपको बताने की जरुरत नहीं है. ऐसे में कई बार time पर electricity bill pay ना होने की वजह से हमारे घर का Connection कट जाता है.
लेकिन अगर आपके हाथ में एक smartphone है और आप Internet और payment application इस्तेमाल करना जानते है तो आपके घर की बिजली कभी नहीं कटेगी और आप बिना घंटो लाइन में खड़े हुए घर बैठ आराम से Electricity bill pay कर सकते है.
मैं अब हमेशा Online electricity bill payment करता हूँ और इससे मुझे दो benefit मिलते है.
- पहले मुझे घंटो बिजली बिल जमा करने के लिए लाइन में खड़ा रहना पड़ता था लेकिन अब मैं Week में किसी भी दिन घर या office में बैठ कर अपने Mobile से electricity bill pay कर सकता हूँ.
- Offline बिल जमा करने पर मुझे bill receipt में लिखे पूरे amount को देना होता था. लेकिन Online mobile से बिजली बिल जमा करने पर मुझे Discount और cashback मिल जाता है.
Online Bijli Bill Jama Kaise Kare?
हम एक digital world में है और अब हर वह काम Digitally संभव है जो की हम Bank या किसी दफ्तर जाकर करते थे. जैसे की Money Transfer करना, Government Jobs Application फॉर्म भरना इत्यादि हम अब अपने mobile से कर सकते है.
इसी तरह बिजली का बिल, जो की हमें पहले इसके एक निर्धारित पते पर जानकर करना होता था अब हम उसे अपने phone में केवल कुछ Applications के माध्यम से कर सकते है. मैं यहाँ पर तीन सबसे popular और common applications के बारे में बताने वाला हूँ जिनसे हम पूरे देश में electricity bill payment online कर सकते है.
#1 Paytm Se Bijli Bill Jama Kaise Kare?
यह सबसे common application है जिसके बारे में हम सभी जानते है और पूर्ण रूप से इसको Use करने के बारे में भी जानते है. Paytm से electricity bill pay करना बहुत आसान है और हम जिस तरीके से एकPaytm Number से दुसरे Paytm number पर पैसे send करते है.
ठीक उसी तरह अपने light का बिल भी जमा कर सकते है. अगर आप इस App का Use करते है तो आपको Bill payment पर 100% तक cashback मिल सकता है यानि अगर आपका बिल 15,00 रुपये है तो आपको 1500 रुपये वापस मिल जायेंगे और आपका बिल भी जमा हो जायेगा.
Paytm से Light bill जमा करने के लिए हमें, इसके Home screen पर दिए गए. ‘Electricity’ icon पर क्लिक करना होगा.
इसके साथ अपना State और बिजली provide करने वाले board का नाम select करना होगा बस आगे जाकर amount enter करके हम पेमेंट कर सकते है. जैसे की UP online bijli bill जमा करने के लिए – State में Uttar Pradesh board में KESCO (कानपूर के लिए)
#2 PhonePe Se Bijli Bill Jama Kaise Kare?
यह दूसरा सबसे best option है Mobile से Online electricity Bill pay करने के लिए, Paytm में हो सकता है की कभी offer हो या ना हो लेकिन PhonePe Offer हमेशा चलता रहता है.
इस समय PhonePe light बिल जमा करने पर 50 रुपये का instant cashback मिल रहा है और अगर हम इस App को अपने Phone में पहले बार download कर रहे है तो हमें 100 extra cashback मिल सकता है.
PhonePe Special offer – इस समय PhonePe ने एक नया Offer लांच किया है PhonePe Scratch Win offer के नाम से अगर हम इसका Use करते है तो हमें 1000 रुपये का cashback मिल सकता है.
ऐसे में आप जल्दी इसका use करके अपना बिजली बिल जमा करे इसके लिए बस आपको application में account बनाने के बाद इसे open करना होगा और electricity icon पर क्लिक करना होगा.
बिजली provider का नाम select करना होगा और बिल जमा कर देना होगा confirmation के बाद आपको cashback मिल जायेगा.
#2 Google Pay/Tez Se Bijli Bill Jama Kaise Kare?
Google Pay जिसका पहले नाम Tez था यह एक trusted mobile payment application है जिसका use हम discount offer के online बिजली का monthly बिल जमा करने के लिए कर सकते है.
यह भी बाकि के दोनों Paytm और PhonePe की तरह एक popular application है और इसमें हमें scratch card से पैसे कमाने का मौका मिलता है. इस समय Electricity bill Google pay के द्वारा जमा करके हम 1000 रुपये तक cashback earn कर सकते है.
हमें बस Google pay application download करके setup करना होगा और फिर हम New option से जाकर Bill payment आप्शन को select कर सकते है.
यहाँ पर हमें Water, Phone और भी बहुत से Bill के साथ Electricity bill का option मिलेगा जिसपर हमें click करना होगा.
फिर हमें वही electricity board select करके payment process को complete करना होगा उसके बाद हमें Scratch card के रूप में cashback मिल जायेगा.
Offline Vs Online Bijli Bill Payment: Pros & Cons
मैंने offline और online दोनों तरीके से घर का लाइट बिल जमा किया है और शायद अगर अपने ऑनलाइन नहीं किया है तो आप भी अपने नजदीकी office जाकर जमा करते होंगे.
- Offline में हमें सबसे बड़ी समस्या तब आता है जब हम बाहर कही रह रहे है और Monday to Saturday Job कर रहे हो क्योकि बिलजी बिल ऑफलाइन जमा करने के लिए हमें Monday से Saturday में से ही किसी दिन time निकाल कर जमा करना होता है. ऐसे में मेरे साथ कई बार ऐसा हुआ की बिल टाइम से ना जमा होने के कारण electricity cut हो गया है.
- ऑफलाइन का दूसरा सबसे बड़ा Cons ये है की हमें इसमें कोई discount या cashback नहीं मिलता है जितना बिल आया उतना जमा करना पड़ता है.
- Online जमा करने में हमारे लिए Offline के cons, pros में बदल जाते है. हमारे job का time कोई भी हो हम बिल कभी भी घर बैठे जमा कर सकते है इसके साथ online बहुत से offer भी होते है जिससे हम 10% से लेकर 100% तक Save कर सकते है पैसे बिल जमा करते समय.
दोस्तों, अगर आपको भी अपने घर या किराये के मकान का बिजली बिल जमा करना पड़ता है तो आप Online electricity payment का Use करे आपको इसका benefit जरुर मिलेगा और मेरे हिसाब से यही सबसे बेस्ट आप्शन है हमारे लिए time और पैसा दोनों बच सकता है इससे – आपका कोई विचार हो तो comment में जरुर share करे.
The post ऑनलाइन डिस्काउंट के साथ बिजली बिल जमा कैसे करे? appeared first on TechYukti.
from TechYukti https://ift.tt/2SFiUfh
Comments
Post a Comment