Top Five Free SEO Web Applications 2019 | Free Ahrefs
Which are the best SEO software? (Hindi)
नमस्कार दोस्तों, Search Engine Optimization process की वजह से website ranking में बना रहता है. लेकिन SEO में समय-समय पर changes आते रहते है और इसकी वजह से हमारे website पर positive और negetive दोनों तरह के effect पड़ते है. कभी-कभी ऐसा होता है की Website traffic down होने लगते है और Backlinks loss होने लगते है.
ऐसे में वेबसाइट क्या problem चल रहा है और current समय में SEO Status क्या है? इस सभी चीजों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए हमें जरुरत होता है एक – Search engine optimization software tool की जो आसानी से On-page SEO और Off-Page SEO audit कर सके और हमें जल्दी से जल्दी सही जानकारी provide कर सके. यहाँ पर हमने कुछ ऐसे popular Free SEO Software tool के बारे में बताया है जिनके बारे में अभी बहुत कम ही लोगो को जानकारी है.
List Of Top Five Free SEO Tools 2019:
Fast और Smart SEO करने के लिए और website का Organic traffic improve करने के लिए हमें बेहतर बेहतर unique content लिखना होता है और उनका promotion करना होता है. इसके साथ हम जो content site पर publish कर रहे है उसपर User response कैसा है? content index हो रहा है या नहीं और लोग किस तरह से engage हो रहे है – इन सभी major site activity को समझने के लिए हमारे पास दो सबसे बेहतरीन और Free Search Engine web services applications है.
- Google Analytics
- Google Search Console
इन दोनों टूल्स के बारे में सभी जानते है और यह Blogging setup के basic steps में से है. इसलिए हम यहाँ पर इन दोनों के अलावा और Best 5 Search engine optimization tools के बारे में बात करेंगे.
1 Ahrefs Backlink Checker
Link Building का नाम जैसे ही आता है SEO field में तो इसके लिए सबसे best और सबसे Popular application Ahrefs का नाम जरुर होता है. यहाँ आज के समय का सबसे top backlink audit, Real-time keyword tracker और website audit web application है.
वैसे तो यह एक paid tool है और इसके लिए हमें $99/month से लेकर $999/month तक pay करने पड़ेंगे अगर हमें Comprehensive backlink analysis करना है. But Ahrefs ने साईट के बारे में basic जानकारी के लिए इस टूल में एक free feature दिया है – Ahrefs link checker नाम से,
इससे हम किसी भी साईट के,
- Top 100 backlinks के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है.
- Total Number Of Backlink के बारे में जान सकते है.
- Domain Rating के बारे में पता कर सकते है.
- Total Number of Referring domains के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है.
2 Google Trends Tool:
Google यह टूल बिलकुल free है इसके बारे में आपको बताने की जरुरत नहीं है और शायद आप सभी ने इसका भी Use भी किया हो but SEO purpose से शायद कभी नहीं,
यह हमें Internet पर चल रहे सभी latest updates के बारे में जानकारी provide करता है और साथ किसी keyword, किसी Topic से related हमें Google trends बता सकता है. की..
पिछले 12 month से उस keyword या topic का क्या trend रहा internet पर – जैसे की मैंने यहाँ पर SEO term को check किया है. तो मुझे उसके पिछले 12 महीने का search flow कुछ इस प्रकार देखने को मिला.
केवल Search flow ही नहीं हमें ये पता चलेगा की वह search term किस location पर trending में है और उससे जुड़े कौन से Keyword Internet पर top पर है.
Google Trends से हम और भी बहुत से Content marketing strategy को check कर सकते है. जैसे की किन्ही 2 terms को आपस में compare करके हम पता कर सकते है कौन सा term internet पर ज्यादा पोपुलर है.
3 LinkMiner:
Website के लिए broken(404) links सबसे harmful होता है और इसकी वजह से User experience ख़राब होता है. इसलिए Google search engine हर के उस वेबसाइट को ranking में नीचे रखता है जिसमे Broken link पाए जाते है. ऐसे में हमें अपने Site का ranking में बने रहने के लिए.
सभी Broken link पता करके उन्हें fix करना होता है और इन्हें manually search करना अपने आप में एक challenge है. But LinkMiner एक ऐसा search engine tool है जो की एक minute में वेबसाइट पर मौजूद सभी Broken links को identify करके हमें बता सकते है.
4 Copyscape:
Google को सबसे ज्यादा ऐसे publisher से problem है जो की किसी दुसरे Publisher के Original content को copy करके अपने site पर publish कर लेते है. Five Free SEO application के list में copyscape सबसे अलग है क्योकि यहाँ से हमें पता चलता है की website पर कोई duplicate content तो नहीं है.
इस tool का Use करके हम direct site URL का content check कर सकते है और अगर उसमे कोई ऐसा paragraph है जो किसी दुसरे website पर पहले से publish है तो आप उसे fix कर सकते है.
5 Moz Local Listing Score:
अगर आप एक SEO service provider है या blogger हैं तो आपको Local business listing के benefits के बारे में जरुर पता होगा. Moz local business listing checker – किसी भी website और business के local popularity के बारे में बताता है.
यह करीब 10 local listing sites (US local business) को check करता है और बताता है की हमारा business कहा-कहा list है और वह कितना popular है.
Free SEO Sofware : Pros & Cons Hindi
किसी भी Paid या free SEO tool के बारे में सबसे जरुरी बात – Internet पर बहुत से तरह के search engine optimization tool मौजूद है और कोई भी हर एक field में best नहीं है. हर एक टूल का अपने का best specification होता है.
Top Five Free SEO tools में अगर Google Trends को छोड़ दिया जाए तो बाकि के सभी Paid है और यहाँ उनके free version के बारे में बताया गया है. ऐसे में यह बात साफ़ है की हमें किसी भी application का use करने से हमें complete जानकारी नहीं मिलेगा. जैसे की…
Free Ahrefs tool से हम website backlink तो पता कर सकते है लेकिन केवल 100 links तक अगर हमें उससे ज्यादा लिंक के बारे में जानकारी चाहिए तो हमें paid version use करना होगा और यही इसका सबसे बड़ा cons है. हम इसे बिना credit card add किये free में use कर सकते है यह इसका Pros है.
इसी तरह बाकि इन सभी Applications का हाल है – हम इन्हें free में use कर सकते है यह हमारे लिए pros है और इनसे हम complete जानकारी नहीं हासिल कर सकते है यह हमारे लिए सबसे बड़ी cons है.
दोस्तों, इन Best Five Free SEO Web Applications के बारे में बहुत ही कम लोग जानते है जबकि हमारे लिए सबसे फयादेमदं search engine software tool में से है. आप सभी इनका Use करे और इनके बारे में अपना valuable feedback commnet में जरुर share करे.
The post Top Five Free SEO Web Applications 2019 | Free Ahrefs appeared first on TechYukti.
from TechYukti https://ift.tt/2Q7saMo
Comments
Post a Comment