Realme U1 Review In Hindi | 25MP सेल्फी कैमरा के साथ सबसे सस्ता फ़ोन

Realme U1 Launch With 25MP Sony AI Selfie Camera

नमस्कार दोस्तों, अब ऐसा लगता है की Mi को टक्कर देने वाला Phone brand आ गया है क्योकि आज तक ऐसा था की किसी भी Price rate में Mi से बेहतर कोई और smartphone company same feature नहीं दे पता था. But जब से Realme India में launch होना start हुआ है. यह Xiaomi को Price, Feature और design तीनो specifications में टक्कर दे रहा है और उसका एक नया सबूत है –  Latest launch Realme U1 Phone.

Realme ने जिस तरह से कुछ Highlight features (25MP Sony Front Camera, Full Notch Display और affordable price)के साथ इसको India में launch किया है इन्हें देखने के कोई भी इस phone को खरीदने के लिए उत्सुक हो जायेगा. ऐसे में अगर आप भी इसे खरीदना चाहते है – तो थोडा रुकिए और जानिए इसके Full specification और Realme U1 review के बारे में उसके बाद decision ले इसे खरीदने का,

Realme U1 Full Specifications & Price in India:

अभी तक Realme ने India में 4 से 5 Phones ही launch किया है फिर भी इस phone brand ने हमारे market अपना एक बेहतर position बना लिया है और आज यहाँ Budget Phone बाजार में सबसे बेस्ट में से एक है. Realme U1 full trend featured budget Phone है जिसमे हमें सभी जरुर specifications मिलते है.

  • Display – किसी भी Phone का पहला नहीं लेकिन दूसरा सबसे जरुरी feature है Display और Realme U1 में हमें 6.3 inch का Full HD+ Notch screen देखने को मिलता है जो पूरे फ़ोन के 90.8% हिस्से को cover करता है.
  • Processor –  यह smartphone का brain होता है और यह जितना बेहतर होगा Phone का Performance उतना बेहतर होगा. इस Phone में हमें MediaTek Helio P70 Octa core processor मिलता है और साथ में ARM Mali GPU.
  • Camera – Realme U1 का सबसे खाश और Highlighted feature है इसमें दिया गया Front selfie camera. जो की 25MP का Sony Camera है. इसके साथ इस Phone में dual rear camera दिया गया है 13 +2MP Combination के साथ.
  • Memory – Phone में हमें इस समय में चल रहे RAM और Storage variant देखने को मिलते है. पहला memory variant 3GB RAM और 32GB Internal Storage के साथ है और दूसरा variant 4GB RAM और 64GB Internal Storage के साथ है. जरुरत पड़ने पर हम SD Card में माध्यम से इसके Internal Storage को Increase कर सकते है.
  • Battery  – फ़ोन में हमें Max powerful battery तो नहीं मिलता है लेकिन एक powerful battery जरुर मिलता है जो की 3500mAh का Non-remoable battery है.

Realme U1 Smartphone Specifications

Display 6.3” : 2340*1080, FHD+, 409 PPI, 19.5:9 LCD screen

Touch Panel/ Type: 2.5D, Gorilla® Glass 3

Performance MediaTek Helio P70 Processor

CPU: ARM Cortex-A73x4,  ARM Cortex-A53x4

Cores: Octa (8)

Frequency: Up to 2.1GHz

GPU: ARM Mali-G72

Camera Front Camera:

Sensor: Sony IMX576

Camera Pixel: 25 MP

Camera Aperture: f/2.0

Rear Camera

Camera Pixel: 13 MP + 2 MP

Camera Aperture: f/2.2 + f/2.4

Flash/Soft Light: Back LED Flash

Battery 3500mAh
Connectivity Card: Dual Nano-SIM + MicroSD card Dedicated Slot

Wi-Fi: 802.11b/g/n, 2.4GHz

Bluetooth: Bluetooth 4.2

GPS: GPS/A-GPS/Gnolass

USB Type: Micro-USB

Audio Jack: 3.5mm

Sensors M-sensor

Gravity Sensor

Acceleration Sensor

Fingerprint Sensor

Light and Proximity Sensor

OTG

ये Phone के core specifications है और अगर हम Realme U1 design की बात करे तो यह Mi के latest launch phone से कही ज्यादा बेहतर है. यह Phone market में 3 color के साथ launch होगा – Brave Blue, Fiery Gold और Ambitious Black.

realme U1 design

Realme U1 Price In India:

इस Phone का Specifications और design देखने के बाद कोई भी अनुमान लगा लेगा की इसका Price करीब 15,000 से 16,000 रुपये के आसपास होगा. जबकि ऐसा नहीं है – इसके दोनों variant Under 15000 smartphones category में आते है.

  • Realme U1 3GB variant का price India में 11,999 रुपये है.
  • Realme U1 4GB variant का price India में 14,999 रुपये है.

Realme U1 Honest Review:

अभी कुछ समय पहले ही Mi का Redmi Note 6 pro नाम से एक new phone launch हुआ है और इस Phone का कीमत करीब 14,000 रुपये है. इसमें हमें dual front और rear camera देखने को मिलता है और साथ में Snapdragon 636 processor.

Realme U1 को specially इसी Phone को टक्कर देने के लिए बनाया गया है और दोनों Phones के specifications भी लगभग एक जैसे ही है. दोनों Phone में हमें Full HD+ display मिलता है. लेकिन यहाँ पर Redmi का Notch size बड़ा है जबकि Realme में बहुत छोटे size का notch दिया गया है.

Phone के specification को देखने से शायद आपको इसका सबसे weak feature processor लगे क्योकि इसमें Snapdragon की जगह MediaTek का processor दिया गया है. लेकिन अगर हम Antutu Benchmark पर देखे तो Snapdragon 636 को 115611 जबकि MediaTek Helio P70 को 145021 points मिलते है जो snapdragon से कही बेहतर है.

Realme U1 का front camera Best है इसमें कोई शक नहीं है. यह हर तरह के condition में perfect selfie लेने में सक्षम है. हा! front के मुकाबले rear जरुर थोडा weak है लेकिन इसके price को देखा जाये तो यब भी सबसे better rear camera में से एक है.

दोस्तों, Realme U1 specification, price और design को देखते हुए मैं इसे 10 में से 9 point देता हूँ. मेरे हिसाब से यह के Perfect budget selfie smartphone है और इस Price rate अभी तक आपको इससे बेहतर कोई और नहीं मिल सकता है. अगर आप इसे Buy करना चाहते है तो आप Amazon से 5 December 2018 से इसे online खरीद सकते है. अगर आपके Realme U1 review के लिए कुछ विचार है तो आप comment में जरुर शेयर करे.

The post Realme U1 Review In Hindi | 25MP सेल्फी कैमरा के साथ सबसे सस्ता फ़ोन appeared first on TechYukti.



from TechYukti https://ift.tt/2TUAbm4

Comments

Popular posts from this blog

कंप्यूटर क्या होता है? यह कितने प्रकार के होते हैं?

Reliance Jio New Recharge Plan 2019: मिलेगा 100% तक कैशबैक

Free Website कैसे बनाये?