PUBG से पैसे कैसे कमाए? | Make Money Via PUBG Game
PUBG Mobile Se Daily Rs. 500/700 Kamaye?
नमस्कार दोस्तों, PUBG (Player Unknown’s Battlegrounds) एक अकेला ऐसा Mobile और PC Game है जिसने $0 marketing budget के साथ दुनिया में सबसे ज्यादा popularity हासिल किया। आज जिस तरह सभी के Phone में WhatsApp Install होता है.
ठीक उसी तरह हर एक के Phone PUBG Mobile Game Install मिल जायेगा। इसकी popularity का अंदाज़ा इस प्रकार आप लगा सकते है की India में बहुत से जगह पर PUBG Theme पर Restaurant बन गए है. ऐसे में अगर आप एक PUBG User है और आप इससे पैसा कामना चाहते है तो आप यहाँ बताये गए Make Money From PUBG Game Tips को जरूर देखे। और अगर आप इसके बारे में नहीं जानते है तो यहाँ क्लिक करे – PUBG Hindi
How To Make Money From PUBG?
PUBG एक ऐसा Game है जो Mobile और Computer दोनों तरह के Platform के लिए आता है और यह एक paid Game है. लेकिन अगर आप इसे Mobile phone खेलते है तो आप FREE में download कर सकते है. अगर कोई PUBG Player है, जो की Mobile या computer पर install करके इस Game को खेलता है.
तो उसे कही पर भी दुसरे किसी Make Money Games जैसा Option नहीं मिलेगा जहा से वह पैसा कमा सके. क्योकि PUBG कोई earning mobile game नहीं है. ऐसे में अगर किसी PUBG game खेलकर पैसा कमाना है तो उसके लिए कौन सा तरीका है?
भले ही Offlicially PUBG पर हमें कोई option ना मिलता हो पैसा कमाने के लिए, लेकिन Internet पर बहुत से ऐसे तरीके है जिनका Use करके हम अच्छा खाशा Income कर सकते है और अपने Gaming passion को एक profession में convert कर सकते है.
यहाँ पर मैंने दो ऐसे ही Popular तरीको के बारे में बताने वाला हूँ जिनका use करके एक player earning कर सकता है.
PUBG Tournament:
इस गेम की popularity को देखते हुए developers और Internet influencer मिल कर Mobile और computer players के tournament बनाये है. जहा पर हजारो users के साथ जुड़ते है और पैसा लगते है और Game खेलते है. इसे बिलकुल एक common tournament जैसा बनाया गया है.
इनमे Participate करने के लिए Users को कुछ पैसे Pay करने होते है Entry Fee के रूप में और फिर एक Registration करके Tornament में game खेलना होता है. Game बिलकुल वैसा ही रहता है जैसा हम normally अपने computer या Mobile में खेलते है.
यहाँ पर हमें Payment “Per Kill” के हिसाब से मिलता है और कुछ में Game win करने पर Mega Prize दिया जाता है. जैसे की इस Image में,
5 PUBG Online Tournament के बारे में दिया है जिसमे से 1 में participate करने पर हमें Mega Price जितने का मौका मिलेगा और बाकि के 4 में “Per Kill” के हिसाब से पैसा मिलेगा. Suppose अगर आप 20 entery fee pay करके इसमें हिस्सा लेते है और आपको एक Kill का 15 रुपया मिल रहा है. ऐसे में अगर अपने 10 लोगो को Kill किया तो आपको 150 रुपये मिल जायेगा.
PUBG YouTube:
YouTube एक ऐसा Platform है जो की बहुत से लोगो के passion को उनके profession में बदल रहा है. आज हमारे सामने बहुत से ऐसे example है जो कुछ भी नहीं थे लेकिन आज YouTube की वजह से आज Financially बेहतर बन गए है और Socially popular है.
वैसे तो YouTube पर बहुत से category के आपको Videos मिल जायेंगे लेकिन YouTube Community केवल कुछ categories के Video को सबसे ज्यादा महत्व देता है और उसमे से एक है GAMING.
Gaming का Important आप इस बात से समझ सकते है, YouTube ने इसके लिए एक अलग Platform बनाया है. जहा पर केवल Gaming Channel होते है. ऐसे में अगर आप PUBG Game Playing करते है तो आपके लिए यह Golden opportunity है. की..
आप जो Game अपने Mobile या Computer पर खेलते है उसे आप Live YouTube पर खेल कर यह Game record(List Of Free Video Recording Application) करके YouTube पर Upload करके पैसा कमा सकते है और अगर आप नहीं जानते है YouTube के बारे में, तो आपको यहाँ से बिलकुल basic Guide मिल जायेगा – YouTube Gaming Channel Kaise Banaye?
Earn Money Playing PUBG – Pros & Cons
कभी -कभी हम आवेश में आकर कुछ ऐसा काम कर जाते है तो हमारे लिए बहुत नुकसानदायक होता है. इसलिए कोई भी काम Start करने से पहले हमें उसके process और result के बारे में 5 minute सोचना है. हा! ये 100% sure है की आप इन दोनों तरीको का Use करके PUBG Mobile या Computer से पैसे earn कर सकते है.
लेकिन हर जगह से नहीं, क्योकि कुछ अच्छे tournament के साथ-साथ बहुत से Fraud भी होते है जो की आपसे Entry Fee तो ले लेंगे लेकिन उसके बदले आपको reward नहीं देंगे.
इसलिए अगर आप किसी Tournament में Participate करने जा रहे है तो उसके terms और condition को देखे, user review देखे और साथ Payment detail चेक करे ताकि आपको ये पता चल जाये की वह Tournament trust करने लायक है या नहीं.
अगर आप बिना किसी नुकसान के – PUBG Game से earning करना चाहते है. तो आपके लिए YouTube For Gaming सबसे Best Option है. यहाँ आपको कुछ entery fee तो नहीं देना होगा but इसके जगह पर आपको hard work करना होगा ताकि आपके Channel पर views और subscribers आ सके और आपको जल्दी Google Adsense Approval मिल सके.
दोनों platform में आपको कुछ फायदे और नुकसान देखने को मिलेंगे – अगर आप Tournament से पैसा कमाना चाहते है. तो इसमें आपको Earning थोड़े से Investment के बाद तुरंत शुरू हो जायेगा. लेकिन यह Risky है. इसके साथ अगर आप YouTube पर Live या Video Upload करके पैसा कमाना चाहते है – तो इसमें आपके लिए risk तो कुछ नहीं है. लेकिन आपकी Earning तुरंत start नहीं होगा.
दोस्तों, अगर आप Game के शौक रखते है तो आप PUBG से पैसा कमाने के लिए इसमें से कोई भी technique का Use कर सकते है. आपको Earning जरुर होगा but अगर आप Gaming में long term के लिए पैसा कमाना चाहते है. तो आपके लिए YouTube और tournament दोनों सही है और आपको दोनों पर काम करना चाहिए. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है इस टॉपिक How to make money on PUBG game(Hindi)? के बारे में तो आप commnet जरुर करे.
The post PUBG से पैसे कैसे कमाए? | Make Money Via PUBG Game appeared first on TechYukti.
from TechYukti https://ift.tt/2P1a5dr
really your website is good
ReplyDeletehttps://www.onlinejankarihindi.com/2018/09/pubg-kya-hai-in-hindi-kese-khele.html