PNR Status WhatsApp Par Kaise Pta Kare?
WhatsApp Par Train Aur PNR Status Check Kare
नमस्कार दोस्तों , Train से सफर कौन नहीं करता है? और किसे Train Status के बारे में जानकारी नहीं चाहिए होता है? जब भी हम सभी Indian railway से सफर करना होता है. तो हमें Train status check करने की जरुरत होती है, पहले हमें इसके लिए Browser से किसी website का सहारा लेना होता था.
लेकिन अब ऐसा नहीं है, अगर हमें अब अपने Train के Live Status या PNR Number Status के बारे में जानकारी चाहिए तो इसके लिए हमें बस अपना WhatsApp Open करना होगा और हमें तुरतं बिना समय गवाए. Train और Ticket के बारे में पूरी जानकारी मिल जायेगा.
ऐसे में अगर आपको नहीं पता है की PNR Status WhatsApp Par Kaise Pta Kare? या WhatsApp से Train Live Status कैसे चेक करे? तो आप बिलकुल सही जगह है. हम यहाँ पर इसी Trick के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे. तो चलिये देखते है…
WhatsApp Par Train Status Kaise Pta Chalega?
हम सभी को पता है की WhatsApp जब हम किसी को Message Send करते है तो receiver को हमें Type करके message send करना होता है और India में 12617 Passenger train(Quora ) है ऐसे में सभी Train के Live status और PNR Status के बारे में type करके बता पाना संभव नहीं है.
तो ऐसा कैसे हमें WhatsApp पर Live train और PNR Status के बारे में जानकारी मिल सकता है?
अगर आपके मन में भी ऐसा सवाल है, तो मैं आपको बता दू कुछ दिन पहले हमने बात किया था WhatsApp Business API feature के बारे में,
WhatsApp Business के मदद से यह Possible है और इसी की वजह से यह संभव हो पा रहा है की हमें सभी Trains के Live Running Status और Ticket PNR Status के बारे में 2 Second के अन्दर जानकारी मिल पा रहा है.
Kya IRCTC Yah Service Provide Kar Rha hai?
Indian Railways Catering and Tourism Corporation जिसे हम IRCTC के नाम से जानते है, Train से जुड़े सभी Online activity को यही manage करता है. जैसे की Online Railway ticket Book करना, Ticket Cancel करना, Train Status check करना या PNR Track करना.
ऐसे में अगर कोई भी Indian Railway से जुड़ा online feature launch होता है तो वह IRCTC पर हमें देखने को मिलता है. लेकिन मैं आपको बता दू, WhatsApp PNR Status और Live train Status feature IRCTC नहीं बाकि एक Third-party services “Make My Trip” द्वारा provide किया जा रहा है.
Live Train Status & PNR Status WhatsApp Par Kaise Pta Kare?
चुकी मैं घर दूर दुसरे City में रहता हूँ इसलिए मुझे अक्सर Train से सफ़र करना पड़ता है, ऐसे में मेरे लिए Make My Trip WhatsApp PNR और Live train status features बहुत helpful है. मेरी तरह हर किसी को, किसी ना किसी कारण Train से सफ़र जरुर करना पड़ता है.
चाहे पढाई के लिए जाना होगा, Governement Job exam के लिए यह फिर पैसा कमाने के लिए और अगर आप Train से सफ़र करते है तो आपको current train running status और अपने Ticket PNR का Status तो Check करने की जरुरत पड़ेगी.
ऐसे में WhatsApp PNR Status technique आपके लिए helpful हो सकता है और बड़े आसानी से Slow internet में भी अपने Ticket confirmation और train के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है. बस इसके लिए आपको इस आसान से tips को follow करना होगा.
सबसे पहले आपको Phone में 7349389104 इस नंबर को Save करना होगा (यह Make My trip का official WhatsApp Number है). नंबर को आप किसी भी नाम से save कर सकते है, लेकिन अगर आप PNR या Train status के नाम से save करते है तो आपको याद रखने में आसानी होगा.
Number को save करने के बाद आपको अपना WhatsApp Open करना है और जिस भी नाम से Number (7349389104) को save किया है उसे search करना होगा.
जैसे ही आपको Make My trip लोगो लगा WhatsApp account मिल जाये. आपको बस उसमे Train Number Message में type करने send करना है उसके बाद हमें उस Train के Status के बारे में पूरी जानकारी मिल जायेगा और अगर हमें अपने PNR Number के बारे में जानकारी चाहिए तो बस हमें message में PNR number type करके send करना होगा हमें तुरंत reply में status मिल जायेगा.
दोस्तों, WhatsApp PNR Status के Helpful technique है जिसे Make My Trip के द्वारा manage किया जा रहा है और आगे हो सकता है और भी Online ticket Booking websites ऐसा service provide करे. यह Service किस हद तक फयादेमदं है इसके बारे में frequent travel करने वालों से बेहतर कोई और नहीं समझ सकता है. WhatApp Train और PNR status के बारे में आपका क्या विचार है इसके बारे में Comment में जरुर शेयर करे.
The post PNR Status WhatsApp Par Kaise Pta Kare? appeared first on TechYukti.
from TechYukti https://ift.tt/2zrXStV
Comments
Post a Comment