India Post Payment Bank(IPPB) Kya Hai? इसमें अकाउंट ओपन कैसे करे?

Indian Government IPPB Banking Suvidha

नमस्कार दोस्तों, India में Banks इतने है की सभी के नाम याद रख पाना मुश्किल है हम बस Popular और Reginal banks के बारे में जानकारी रखते है. जैसे SBI, PNB, Allahabad, ICICI, HDFC इत्यदि इसके साथ कुछ Payment Bank भी है इसमें एक Indian Goverment Owned Popular India Post Payment Bank(IPPB) है.

हम यहाँ पर IPPB के बारे में विस्तार से जानेंगे और साथ इसके terms, Conditions, Interest, Eligibility के बारे में भीं जानकारी हासिल करेंगे. लेकिन इससे पहले हम जानते है की,

Payment Bank Kya Hai?

यह एक New Banking System है जिसे RBI(Reserve Bank Of India) ने launch किया है, इस Idea को Committee on Comprehensive Financial Services for Small Businesses and Low Income Households के तहत लाया गया है. इसमें काम तो normal सभी Banks जैसा होता है लेकिन इसके terms किसी Normal Bank Account से अगल होते है. जैसे की,

अगर कोई व्यकित किसी Payment Bank में अपना Account open करता है तो शुरुआती समय में उसके account में Limitation होता है की वह 1 लाख रुपये से ज्यादा Deposit नहीं कर सकता है,  बाद इस Limit को Customer transaction के हिसाब से बढाया जा सकता है.

  • Payment Banks किसी भी प्रकार का Credit Card Issue नहीं कर सकते है अपने Customer को,
  • Payment banks में हमें केवल ATM or Debit Card, Net banking और Mobile Banking जैसे शुविधा मिल सकते है.
  • हमारे बीच सबसे आम Bharati Airtel Payment Bank इसका सबसे बड़ा example है. अगर आप बिना बैंक जाये अपना Account Open करना चाहते है तो यहाँ से आप Digital Bank Account Open कर सकते है.

अब आप ये समझ गए होंगे की Payment banks क्या है? और इसमें क्या features मिलते है. आईये अब जानते है की,

India Post Payment Bank(IPPB) Kya Hai?

यह Indian Goverment द्वारा launch किया गया एक नया Payment Bank है जिसे Department Of Post और Minitry Of Communication के द्वारा Operate किया जायेगा और India Post Payment Bank को अभी लांच हुए केवल 16 दिन हुए है यह 1 September 2018 को लांच किया है.

इसे Specially Post office को Payment करने के लिए Start किया गया है और जितने भी Post offices है सभी को India Post Payment Bank यानि IPPB का access point बना दिया जायेगा और जितने भी Postal Services workers है वो सभी IPPB Service को provide करेंगे.

Features Of IPPB:

India Post Payment bank में हमें वो सभी features मिलेंगे जो बाकि के सभी Mobile Banking और Payment Banks में मिलते है. जैसे…

  • हमें इसमें Current और Saving accounts का Feature मिलेगा जिसमे हम 1 लाख रुपये तक balance रख सकते है.
  • IPPB के customers के लिए Loan और Insurance का भी feautres है. Customer अपने Limit के हिसाब से Loan ले सकते है और Insurance Scheme का लाभ उठा सकते है.
  • इस bank में हमें PIN और password के साथ-साथ Paytm Payment Bank की तरह QR Code Payment का भी feature मिलेगा.

इसके साथ कुछ और Common बैंकिंग features भी मिलेंगे जो एक customer के लिए फयादेंमंद साबित हो सकते है.

  • Unified Payments Interface
  • Immediate Payment Service
  • National Electronic Funds Transfer
  • Real-time gross settlement
  • Bharat BillPay
  • Direct Benefit Transfer

IPPB Me Account Open Kaise kar Sakte Hai?

अगर हमें IPPB Account Open करना है तो इसके लिए हमारे पास कुछ basic documents होने चाहिए, जैसे की Aadhaar Card और PAN Card इसके बाद हम इसमें account open कर सकते है.

India Post Payment Bank हमें चार तरह के accounts offer करता है.

  • Current Account
  • Regular Saving Account
  • Digital Saving Account
  • Basic Saving Account

Current account के बारे में हब सभी जानते है की इसमें हमें बहुत ज्यादा Banking benefits नहीं मिलते है. लेकिन अगर हम Saving account open करते है तो हमें 4% तक Interest मिलेगा.

Regular Saving Account:

ऐसे account को Indian post access point द्वारा operate किया जायेगा और इसमें हमें Funds security, Cash withdraw और Deposit money जैसे benefits जैसे features मिलेंगे. इसके साथ हमें Basic interest भी earn करने का मौका मिलेगा.

Digital Saving Account:

अगर आपके पास Post office यानि access point नहीं visit कर सकते है ऐसे में उनके लिए Digital saving account का option है. इसमें हम IPPB App के द्वारा अपने Mobile से account open कर सकते है और इसमें हमें Virtual और physical दोनों तरह के debit card मिलेगा.

Basic Saving Account:

इस तरह के account में हमें वो सभी features और benefits मिलेंगे जो की हमें Regular saving account मिलते है. लेकिन इसमें कुछ Limitation है जैसे की हम basic saving से महीने में केवल 4 बार transaction कर सकते है.

IPPB Account Open करने लिए हम Direct इसके website से जाकर apply कर सकते है और अगर हमें account से related को भी सहायता चाहिए तो आप Website पर दिए गए नंबर पर कॉल जानकारी हासिल कर सकते है.

India post payment Bank – https://www.ippbonline.com/

ippb bank account

IPPB Bank Account Open करने का क्या फायदा मिलेगा?

अगर आपके पास SBI या किसी और bank account open करते है और उस ATM issue करते है तो आपको उसका Charge देना होता है इसके साथ इन सभी Banks का अपना एक Limit होता है की आप ATM से महीने में कितने Transaction कर सकते है अगर हम उसके बाद Transaction करते है तो उसके लिए हमें Charge देना होता है.

लेकिन अगर हम India Post Payment Bank में account open करते है तो इसके लिए हमें बहुत से free features मिलते है जिसके लिए हम दुसरे Bank पर पैसे खर्च करते है. जैसे की..

  • हमें इसमें Debit Card/ATM बिलकुल free मिलेगा.
  • India Post ATM में हमें Free transaction मिलेगा.
  • PNB ATM में हमें Free trasaction services मिलेगा.
  • Mobile Alert service बिलकुल Free मिलेगा.

दोस्तों India Post bank Payment एक बेहतर सेवा है और यह rural area के लोगो को digital banking service से जोड़ने के लिए और banking services को आसान बनाने के लिए. इसमें ऐसे कुछ Features है जो की दुसरे payment bank से अच्छे है और ऐसे कुछ features है जो की दुसरे bank से ख़राब है. But को भी banking service perfect नहीं है. आप इसके साथ जुड़ना चाहते है तो बेसक जुड़ सकते है और अगर IPPB के बारे कोई विचार है तो आप comment में share कर सकते है.

The post India Post Payment Bank(IPPB) Kya Hai? इसमें अकाउंट ओपन कैसे करे? appeared first on TechYukti.



from TechYukti https://ift.tt/2Mz4J88

Comments

Popular posts from this blog

कंप्यूटर क्या होता है? यह कितने प्रकार के होते हैं?

Reliance Jio New Recharge Plan 2019: मिलेगा 100% तक कैशबैक

Free Website कैसे बनाये?