Aadhaar Card Link Bank, Paytm Se Kaise Hataye(dlink)?

How to Remove Aadhaar From Bank Account?

नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी ने News में Supreme court के नए फैसले के बारे में सुना होगा, अगर नहीं सुना है तो मैं आपको बता देता हूँ. Supreme court Of India के अनुसार, Aadhaar Card का use केवल Government Schemes के लिए होगा। लेकिन,

  •  अब से Aadhaar Card कोई Bank Account के साथ Link करना जरुरी नही है और कोई भी Bank customer से Aadhaar link के नहीं बोल सकता है.
  • किसी भी तरह के Educational संस्था आधार कार्ड नहीं मांग सकते है.
  • कोई भी Mobile या Private company Aadhaar नहीं मांग सकते है. Supreme court ने आधार से Mobile लिंक करने के फैसले को बंद करने का आदेश दिया है.

Supreme Court ने ये फैसला Aadhaar Card के Security को ध्यान में रख कर किया है, But शायद ये फैसला बहुत देर से आया अभी तक मेरे हिसाब हर कोई अपने Aadhaar को Bank  या Paytm Wallet के साथ link कर चूका है. ऐसे में अगर आप इसमें से एक है और आप Aadhaar Card link Remove करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह है. हम यहाँ पर विस्तार से जानेंगे की,

Aadhaar Card Link Delete Kaise Kare?

आधार पर हम सभी के सभी Personal information दर्ज है इसके बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है और साथ में आप Internet पर होने वाले data leaks और fraud के में भी जानते होंगे। ऐसे में Supreme court ने यह बहुत सही फैसला लिया है.

अगर अपने किसी ऐसे जगह पर अपने Aadhaar Card detail को दर्ज कर दिया है. जैसे की Banks

अब आपको अपने Bank Account से Aadhar Number delete करना है और आप Future में bank account के साथ आधार को attach नहीं रखना है. तो इसके लिए आपको कुछ जरुरी Tips को follow करना होगा।

Paytm Se Aadhaar Card Dlink(Remove) Kaise Kare?

जैसा की हम सभी ने Paytm KYC Verification किया है और अब Supreme Court के order के हिसाब से किसी भी तरह के Payment Bank, Wallet में KYC verification की जरुरत नहीं है. अब हम आपके KYC Verification detail को delete कर सकते है.

Paytm से Aadhaar Number Delete करने के लिए हमें अपने Paytm profile section में जाना होगा और वहा पर दिए गए 24*7 Help Option पर click करना होगा.

paytm helpdesk

Help पर click करने के हमें बहुत से option दिखेंगे हमें नीचे More products & services option पर click करना होगा और Profile & KYC आप्शन पर क्लिक करना होगा.

kyc

KYC option में हमें Issue While placing KYC Request Option पर click करना होगा.

kyc dlink info

यहाँ पर हमें सबसे पहले Option,  I am unable to locate the KYC icon on Paytm app to place KYC request मिलेगा आपको इसपर क्लिक करना होगा.

kyc request

यहाँ पर जाने के बाद हमें Message Us का option मिलेगा यहाँ पर Click करके हम अपने Paytm से अपने KYC Detail को delete करने के लिए request कर सकते है. Supreme court के आदेश के Paytm आपका Aadhaar Dlink कर देगा.

send aadhaar dlink

Bank Account  Se Aadhaar Card Link Remove Kaise Kare ?

अगर अपने State Bank of India(SBI ), Punjab National Bank(PNB) जैसे किसी Bank में अपना account open किया है और साथ Aadhaar Number link किया है तो आप इस तरीके से bank account से आधार कार्ड remove कर सकते है.

Timesofindia के Latest update के अनुसार,

So, any instruction to delete your Aadhaar details stored with telecom companies such as Vodafone-Idea, Airtel and Reliance Jio will need to be issued by the telecom ministry. Similarly, the RBI or the finance ministry will give instructions related to Aadhaar details with banks or other financial institutions.

जल्द ही सभी Banks (SBI,PNB, ICICI, HDFC, Axis, Allahabad etc.) को Aadhaar Card Dlink करने के आदेश दिए जायेंगे उसके बाद हम Bank से अपने Aadhaar Card को remove कर सकते है. इसके साथ हम Bank branch पर direct इसके लिए application submit कर सकते है.

दोस्तों, Paytm, Banks या किसी भी Telecom Companies को अब से Aadhaar Card देने की जरुरत नहीं है और ना ही कोई आपसे मांग सकता है. अगर अपने पहले से आधार कार्ड Link कर दिया है तो आपको आप Online Application, Customer Care helpdesk या फिर Offline Application के मध्यम से अपने Aadhaar Card Delete करने का request कर सकते है और हमें इससे related और कोई जानकारी मिलता है तो आपको इसके बारे में जल्दी TechYukti पर देखने को मिलेगा.

The post Aadhaar Card Link Bank, Paytm Se Kaise Hataye(dlink)? appeared first on TechYukti.



from TechYukti https://ift.tt/2xSW8I6

Comments

Popular posts from this blog

कंप्यूटर क्या होता है? यह कितने प्रकार के होते हैं?

Reliance Jio New Recharge Plan 2019: मिलेगा 100% तक कैशबैक

Free Website कैसे बनाये?