PhonePe UPI App का इस्तेमाल कैसे करे? | COVID-19 Lockdown में इस डिजिटल पेमेंट करे

नमस्कार दोस्तों , आज मै आपको एक ऐसे Android app के बारे में बताने वाला हु, जो की Money Transfer, Online Shopping Payment, phone Bill, Electric Bill, Fund Transfer के लिए  सबसे बेस्ट PhonePe app है | अगर ये पुछा जाए की ये PayTm से भी अच्छा है , तो मेरा जवाब होगा Paytm से 100% अच्छा है और Secure है. As well as PhonePe App केवल आज के समय के लिए नहीं है | यह एक Future Technology और Digital Payment पर आधारित App है | जो आगे चल कर बहुत Popular होगा.

मैंने आपको e-Payment , Online Transaction के लिए करीब 5 तरीके बताये है | जिसमे Net Banking, NEFT जैसे High Security वाले तरीको के बारे में भी बताया है | लेकिन इन सब को use करने के बाद और PhonePe UPI App को use करने के बाद मुझे लगा. PhonePe app Digital Payment के लिए ज्यादा Secure है.

PhonePe UPI क्या है?

PhonePe Kya hai

PhonePe Unified Payment Interface  एक Android और iOS e-Payment app है | जिसे देश की सबसे बड़ी e-Commarce Company Flipkart ने बनाया है | PhonePe App बाकी सभी Bank के UPI app की तरह ही है. लेकिन इसमेंआपको कुछ  Extra Feature मिलता है.

  • आपको Money Transfer के अलावा e-Payment का option मिलता है | जिससे आप Online Shopping. Bill, Insurance, EMI Payment, Broadband Bill, DTH bill, Phone bill pay  कर सकते है |
  • PhonePe app का Security बाकी सभी UPI app से बहुत अच्छा है | और इसमें आपको बार-बार अपना ATM या Bank Detail नहीं डालना पड़ता है.

PhonePe app का use कैसे करे? (How to Use PhonePe)

दोस्तों हमारे देश में हम लोगो अपने पैसो से बहुत प्यार होता है | हम भारतीय अपने पैसो का लेन देन करने के लिए ज्यदातर Offline Service (Hand to hand Cash Service) का use करते है | जो हमें बहुत आसान लगता है. लेकिन ये सच नहीं है, अगर आप एक बार Online Money Transfer Service या Cashless Payment System Service का use कर लिए | तो आप 100% Offline Payment Service को भूल जायेंगे.

क्योकि जब आप Online Cashless Fund Transfer, Cash Transfer System का use करेंगे | तो आपको ऐसा अहसास होगा की आप अपने आप में एक Bank है और वो हर काम Online घर बैठे कर सकते है | जिसके लिए आपको bank में घंटो लाइन में खड़ा होना पड़ता है. As well as बैंक में आपको तरह के फॉर्म भरने पड़ते है |

लेकिन PhonePe में बस आप एक click से किसी को पैसे भेज सकते है , किसी से पैसे ले सकते है ,अगर आपको मजाक लग रहा है | तो आप खुद ही करके देख सकते है |

सबसे पहले आपको अपने Smartphone में UPI App Install करना होगा. अगर आप Android user है तो आप Google Play Store से इस App को download कर सकते है | या आप link से डायरेक्ट download कर सकते है.

PhonePe Account कैसे बनाये?

PhonePe app पर Register करना या Account बनाना बहुत आसान है | इसके लिए आप बस कुछ आसान से Step Follow करने पड़ेंगे | उसके बाद आप PhonePe UPI app में Register हो जायेंगे |

Step #1 : PhonePe app को open करे और Next करते जाये | उसके बाद आपके सामने सिम सेलेक्ट करने के option आयेगा | अगर आपका phone Dual सिम का है  | तो आप उस सिम को सेलेक्ट करे जो phone नंबर आपके Bank Account से Register है | उसके बाद आपके phone नंबर पर एक Verification Code जायेगा और आपका मोबाइल नंबर PhonePe app पर Register हो जायेगा |

Step #2: अब आप अपने PhonePe app Security के लिये एक “VPA Create” करना होगा | या कह लीजिये UserName बनाना होगा  | बस आपका Account Create हो गया है | अगर आप पहली बार PhonePe app पर Register कर रहे है | तो शायद आपके Bank Account 25 रुपये एक्स्ट्रा Add हो जाये |

PhonePe UPI & Bank Account Link कैसे करे?

जितना आसान app पर रजिस्टर करना है. उससे कही ज्यादा आसान Bank Account link करना रहा है. इसमें Paytm की तरह नहीं है. की बार -बार Account Detail भर कर Wallet में पैसे add करो उसके बाद किसी Transfer करो.

आप Direct अपने Bank Account से link होते है | अगर आपका मोबाइल नंबर एक से ज्यादा Account पर Register है | तो आप एक साथ अपने सभी Bank Account को link कर सकते है | तो चलिए देखते है Bank Account कैसे Link करते है.

Step #1: सबसे पहले आप App को ओपन करो और “wallet” option पर क्लिक करो | जैसे ही आप Wallet पर click करेंगे | आपके सामने एक बटन ओपन होकर आयेगा | जिसमे लिखा होगा “Link Bank Account” आप उस पर click कर दे.

Step #2: अब आपके सामने बहुत से bank के option आ जायेंगे| आप उसमे से अपने Bank का नाम सेलेक्ट कर लिए | जैसे ही Bank सेलेक्ट करेंगे कुछ समय “Fetching” होगा | उसके बाद एक option ओपन होकर आयेगा जिसमे आपको अपने ATM का लास्ट 6 डिजिट एंटर करना होगा और ATM Expiry Date एंटर करना होगा |

Step #3: अब आपसे MPIN के बारे में पूछेगा | बस आप “Set PIN” click करके नया MPIN सेलेक्ट कर सकते है | लेकिन ये याद रखे अपना MPIN किसी को ना बताये |

Online Transaction कैसे करे?

जब आप PhonePe app पर Account link कर लिए है | तो बारी आती है Online Transaction (Send Money Online, Recieve Money Online, pay phone, DTH, Broadband, Electric, Water, Bill, Insurance , EMI Payment) करने की | इसके लिए बस आपको कुछ आसान से Step follow करने होने |

Step #1: सबसे पहले आप PhonePe app को open करो | और आपको जहा भी पैसे भेजना है या जहा से पैसे लेना है | उसके हिसाब से उस option पर click करो | जैसा की नीचे फोटो में दिया है |

Step #2: अब अगर आप जिसको पैसे भेजना चाहते है. वो Phone Pe पर है तो आप उसके phone नंबर का use करके पैसे भेज सकते है. अगर नहीं है तो आप उसके account नंबर पर पैसे भेज सकते है.

Bonus:

अभी आप सभी जानते है की पूरे India में Corona Virus की वजह से Lock down हो गया है और किसी को घर से निकलने की इजाजत नहीं है. हाँ ये बात है की सरकार ने कहा की Bank और ATM खुले रहेंगे लेकिन बहुत से लोग ऐसे है जिनका घर किसी ATM या Bank के पास नहीं है. ऐसे में अगर आप Digital payment का सहारा लेते है तो आपके लिए फायदेमंद होगा

PhonePe में बहुत आसानी के साथ दूध, सब्जी या और कोई जरुरी सामान खरीदते समय पेमेंट ऑनलाइन कर सकते है और आपको cash निकालने की जरुरत भी नहीं होगी.

इस यह एक complete video tutorial है जिसमे फोनपे App इस्तेमाल करने के बारे में और ऑनलाइन ट्रांसक्शन के बारे में डिटेल से बताया गया है.

Conclusion:

दोस्तों PhonePe UPI App एक बहुत Secure app है Online Transaction के लिए | अगर आप इस app का use करते है | तो आपका Bank Account 100% Secure रहेगा और आप बहुत आसानी के साथ e-Payment System का use कर सकते है | अगर अपने पहले कभी भी कोई UPI App use नहीं किया है | तब भी आप इस App को बहुत आराम से use कर सकते है |

  • अभी डाउनलोड कीजिये : PhonePe App Download

यह भी पढ़ें:

दोस्तों यहाँ पर बताया गया है की PhonePe app का इस्तेमाल कैसे करे सकते है? और इस समय जब पूरी दुनिया lock down हैं तो कैसे अपके लिए online payment के बेहतर मौका बन सकता है. उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा अगर आपको इस पोस्ट में कोई भी प्रॉब्लम है | तो आप हमें कमेंट करके अपने प्रॉब्लम और विचार जरुर शेयर करे.

The post PhonePe UPI App का इस्तेमाल कैसे करे? | COVID-19 Lockdown में इस डिजिटल पेमेंट करे appeared first on TechYukti.



from TechYukti https://ift.tt/39lW2JE

Comments

Popular posts from this blog

Bolly4u 2019: Bollywood Hindi Movies | 300Mb Dual Audio movies

Reliance Jio New Recharge Plan 2019: मिलेगा 100% तक कैशबैक

कंप्यूटर क्या होता है? यह कितने प्रकार के होते हैं?