दुनिया के पहले Qualcomm 5G Smartphone का इमेज लीक हुआ

World’s 1st 5g Smartphone का पहला Look Twitter पर Leak हुआ है, अभी India में 3G और 4G Technology सही से काम नहीं कर रहा है और वहा Qualcomm 5G Smartphone Launch करने वाला है. कुछ महीने पहले एक Leak आय था की MWC 2017 में ZTE Company ने दुनिया का पहले 5G Smartphone launch किया है. लेकिन इसके बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं मिला. लेकिन इस बार Sherif Hanna नाम के एक व्यक्ति ने Twitter पर Qualcomm 5g Smartphone का Picture Upload किया है.

LTE, VoLTE Technology के बारे में आप सभी को पता होगा और जब से Jio SIM launch हुआ उसके बाद India में ज्यादातर लोग LTE और VoLTE का use करते है. लेकिन अभी भी बहुत से जगह पर LTE Network ठीक से काम नहीं करता है.

5G Network क्या है?

हम सभी 4G Internet use कर रहे है और हम सभी इससे Familiar है. आज हम जानेंगे 5G Internet Technology के बारे में और साथ 5G Vs 4G Internet Technology  के बीच Comparison करेंगे और देखेंगे की 5G में क्या बेहतर 4g से और हमारे फ़ोन में कब तक 5g Internet उपलब्ध हो जायेगा.

कोई भी Technology हो वो हर दिन, बेहतर होता है और उसमे कुछ ना कुछ New Features add होते है. हमने 2g से smartphone में Internet use करना start किया था और फिर 2g से बेहतर 3g Internet Service आया, फिर 4g और अब इन सब से बेहतर Internet technology 5G Network लांच होने वाला है.

माना जा रहा है की 5G Internet technology, Current 4G से 20 गुना ज्यादा बेहतर होगा. और इसमें हमें Mbps में नहीं Gbps में Internet Speed मिलेगा. तो चलिए 5G Vs 4G Internet Technology  के बारे में थोडा विस्तार से जानते है.

5G यानि 5th Generation Network, इन्टरनेट की दुनिया का 5वा technology है. अभी तक लांच हुए 2G, 3G और 4g इन्टरनेट technology से Reliable और Fast Internet Speed मिलेगा. Next generation Mobile network report के अनुसार 5g network IEEE 802.11ac Standard  Broadband technology पर based होगा और यह 2020 तक market में आ जायेगा.

5g connection को user Experience, System performance पर based होगा और  Group Special Mobile Association (GSMA) के अनुसार कुछ 5g network के लिए कुछ इस प्रकार के Criteria है.

  • One to 10Gbps connections to end points in the field
  • One millisecond end-to-end round trip delay
  • 1000x bandwidth per unit area
  • 10 to 100x number of connected devices
  • 99.999 percent availability
  • 100 percent coverage
  • 90 percent reduction in network energy usage
  • Up to ten-year battery life for low power, machine-type devices

Qualcomm 5G Smartphone:

Qualcomm 5G Smartphone का जो Model Twitter पर Leak हुआ है उसका Design बहुत बेहतरीन है और देखने के से Samsung 8 Smartphone से भी Best लगता है. 5G Smartphone Leak Image में केवल Phone का back Side दिख रहा है और Qualcomm Snapdragon 5g Smartphone में 2 Rear Camera और साथ में 2 LED Flash भी दिया है.

qualcomm world's 1st 5g Smartphone

बहुत से बड़े Telecom Company 5G Technology पर काम कर रहे है. लेकिन Qualcomm इसमें सबसे आगे निकल गया और Qualcomm 2019 तक यह 5g Phone सभी Customer के लिए launch कर देगा. Technology Expert का मानना है की 2020 लगभग सभी 4G Country में 5G Phones Available हो जायेगा.

Sherif Hanna जिन्होंने Twitter पर Phone का Image Leak किया है, वो Qualcomm Company में LTE और 5G NR Department के Marketing head है. इससे तो समझ में आ जाता है की यह News Fake नहीं है.

लेकिन एक बात Clear नहीं होता की Qualcomm खुद ही इस Phone को Qualcomm Snapdragon Brand से Launch करेंगा या फिर किसी और Company के साथ partnership करेगा.

Feature Of 5G Technology:

Next Generation Mobile Network Alliance के अनुसार 5G Network के साथ कुछ इस तरह के Features User को मिलेंगे.

  • Up to 10Gbps Data rate, जो की 4G Network से 100x  अच्छा है और 4.5G Network से 10x अच्छा है.
  • 1000x Bandwidth Per Unit area के हिसाब से मिलेगा.
  • एक 5G Unit area में एक साथ 100x से जायदा Device Connect हो सकते है.
  • 90% Network Energy Uses reduce होगा, जिससे Device ज्यदा समय तक Continues काम कर सकता है.
  • 5G Network Use करने वाले Device का battery Life बढ़ जायेगा.
  • सभी Device जिसमे 5g Technology होगा, उसके साथ 100% Network Coverage मिलेगा.

दोस्तों,  Qualcomm 5G Smartphone और 5G Technology India में जल्दी आ सकता है. क्योकि Reliance Jio 5G Technology पर बहुत तेज़ी के साथ काम कर रहा है. अभी कुछ महीने पहले Jio Fibre 100Mbps Connection Test  किया गया था. World’s 1st 5G Smartphone first look देखने के बाद ये समझ में आ गया होगा. की Future Smartphone कैसे होंगे और आगे के समय में Smartphone Technology में कितना changes आ सकते है.

The post दुनिया के पहले Qualcomm 5G Smartphone का इमेज लीक हुआ appeared first on TechYukti.



from TechYukti https://ift.tt/2HUw6K9

Comments

Popular posts from this blog

Bolly4u 2019: Bollywood Hindi Movies | 300Mb Dual Audio movies

Reliance Jio New Recharge Plan 2019: मिलेगा 100% तक कैशबैक

कंप्यूटर क्या होता है? यह कितने प्रकार के होते हैं?