VU Cinema TV : World Class Premium TV In Affordable Price | 3840 x 2160,DLED TV

आज हम के देशी लेकिन World class DLED TV के बारे में बात करने वाले है यह Price में दूसरे किसी brand की तुलना में बहुत सस्ता लेकिन Features में किसी से कम नहीं है. हम यहाँ पर बात करने वाले है VU Cinema TV के बारे में जो की 15th January 2020 को Mumbai में launch किया गया है. अगर आप घर बैठे TV पर Cinema जैसे Video quality, Sound quality का मज़ा लेना चाहते है. तो शायद यह आपके लिए 2020 best TV deal हो सकता है.

भले ही आज हम सभी smartphone पर video देखना, movies देखना पसंद करते हो लेकिन आज भी घरो में TV का महत्व उतना ही जितना पहले था. अब तो सभी futuristic और advance technologies आपको smart TV के साथ देखने को मिल सकता है. VU Smart Cinema TV भी कुछ इस तरह ही खाश है आपके लिए इसमें वो सभी smart और latest features दिए हुए है जो की किसी भी top brand TV में होता है.

VU Smart Features

इस TV में smart वाले तो सभी features हैं ही लेकिन इसके साथ कुछ ऐसे features दिए गए है जिसे हम एक साथ बहुत कम ही smart TVs में देखते है.

  • 100% robotic assembly
  • Pixelium Glass Technology
  • Built-in 40W Tweeter and Multi-dimensional sound bar
  • Apple , Windows and Android connectivity + Google Chromecast
  • Blacker Imagery – richer than the edges of outer space
  • Powered by Android 9.0 Pie – the best available upgrade to HAL 9000

ये सभी तो VU cinema TV के futuristic features हैं अगर बात कर इसके specifications तो आपको एक-एक से बढ़कर एक बेहतरीन features देखने को मिलेंगे जो शायद इसके जैसे affordable price वाले TV में मिलना असंभव है.

तो देरी किस बात की आईये जानते है!

VU Cinema TV Specifications:

हमने इससे पहले भी बहुत से better quality smart TVs के बारे में बात किया है लेकिन VU cinema TV specifications देखने के बाद सब चीनी कम पानी लगे और यहाँ आप भी देख सकते है और दूसरे किसी TVs के साथ compare कर सकते है.

Display:

  • Screen Size cm/inch108cm (43) I 126cm (50) I 139cm (55)
  • Resolution & Backlight Source 3840 x 2160,DLED
  • High Dynamic Range Dolby Vision, HDR10,HLG
  • PC and Game Mode: YES
  • Noise Reduction Digital Noise Reduction,MPEG Noise Reduction
  • Picture Mode Standard,Upscaler, Cricket, Movie, Game, Energy Saving, User

Sound:

  • Dolby Audio: Digital Digital, Dolby Digital Plus
  • Dolby Audio Processing: Enhancer Dialogue, Surround Virtualizer, Volume Level
  • External Speaker Connection: TV/ ARC/ SPDIF/ Bluetooth
  • Audio Mode: Standard, Game,Movie, Music, News, Stadium, User

Smart Software:

  • Smart OS: Google Android PIE 9.0 OS
  • Licensed Premium Apps: Google Play Store, Google Movie,Google Music, Google Games, YouTube etc.
  • Preloaded Apps: Netflix,Prime Video, YouTube, Google Play, Hotstar etc.
  • Hot Keys on Remote: Netflix,Prime Video, YouTube, Google Play
  • Streaming: UHD 4K Streaming
  • Wake up Support: LAN, Wi-Fi network & Cast

Connectivity:

  • Cast Support (Android / iOS/Windows/ Macbook: Chromecast built-in, Multi Screen (iPhone and Android)
  • Bluetooth Support: YES, 5.0 version
  • Wi-Fi protocols IEEE 802.11: YES, 2.4GHz, b/ g / n
  • Port: USB, HDMI, Earphone Jack, Enternet port.

Other Features:

  • Processor / GPU: QuadCore / Dual Core
  • Storage /DDR RAM: 8GB/ 1.5GB

ये सभी VU cinema TV के core specifications है और अगर आप इसका design देखना चाहते है तो यहाँ पर देख सकते है. इसके TV का design तो सभी smart TVs जैसा ही है और साथ में आपको एक personalized remote भी मिलेगा जिसमे custom button दिए गए है Netflix, Amazon prime, Google play और YouTube के लिए जिसे आप direct button press करके उन तक पहुंच सकते है.

Vu Cinema TV
Vu Cinema TV with Chairman Devita Saraf

Vu Remote

इसके total 3 अलग-अलग Size variant launch हुए है जिनका price अलग-अलग है. इसका price क्या है? और ये आपके budget में आएगा या नहीं आएगा इसके बारे में जानकारी आपको detail से देते है.

VU Cinema TV Price In India:

India में अभी आपको हर जगह smart TV देखने को नहीं मिलेगा इसका कारण है. लोग smart TV के नाम से थोड़ा दर जाते है की ये सभी बहुत expensive TV होते होंगे और हाँ! सोचना सही भी है लोगो का क्योकि बहुत से brand है जो की 1 लाख, 2 लाख और 4 लाख में भी TVs launch करते है.

लेकिन हर एक brand ऐसे नहीं है अगर आपके दिमाग में अभी है की Smart TVs expensive होते है तो VU Cinema TV price देखने के बाद आपका या डर ख़त्म हो जायेगा.

VU TV आपको 3 variant में मिलेगा, और साथ में सभी के better audio quality वाले sound bar सभी के साथ मिलेंगे.

  • 43″
  • 50″
  • 55″

चुकी variant अलग-अलग है तो इनके price भी अलग-अलग होंगे लेकिन अगर आप कोई बेहतर TV buy करने के बारे में सोच रहे है तो ये समझ लीजिये इसमें से किसी का price भी आपके budget से बाहर नहीं जायेगा.

  • 43″ variant, Price: Rs.26, 999
  • 50″ variant, Price: Rs.29, 999
  • 55″ variant, Price: Rs.33, 999

आपको 35 हज़ार रुपये के अंदर आपको VU cinema TV मिल रहा है इस price में शायद ही आपको इस तरह का बेहतर smart TV मिल.हमने बहुत से पहले भी smart TVs के बारे में बात किया है लेकिन अभी तक कोई भी हमें इससे बेहतर नहीं मिलेगा और यह market में अपने competitors को जबरदस्त टक्कर देने वाले है.

दोस्तों, अगर आप अपने घर के लिए कोई नयी Smart और जबदरस्त features वाला TV खरीदना चाहते है तो आप के लिए VU cinema TV के बेहतर option हो सकता है और आप इसे Amazon shopping site से online purchase कर सकते है. हमने इसके specifications के बारे में बताया है और India में VU अपने बेहतर smart TVs के लिए famous हैं आप एक बार try करेंगे तो आपको भी इसके features का अंदाज़ा मिलेगा और अगर आपके पास पहले से कोई VU brand Television हैं तो उसके बारे में अपने विचार साँझा करे.

The post VU Cinema TV : World Class Premium TV In Affordable Price | 3840 x 2160,DLED TV appeared first on TechYukti.



from TechYukti https://ift.tt/2NLINu7

Comments

Popular posts from this blog

Bolly4u 2019: Bollywood Hindi Movies | 300Mb Dual Audio movies

Reliance Jio New Recharge Plan 2019: मिलेगा 100% तक कैशबैक

कंप्यूटर क्या होता है? यह कितने प्रकार के होते हैं?