आईटीआई में ट्रेड का चुनाव कैसे करे ? How to Choose Best ITI Trades after 10th or 12th class?

हेलो दोस्तों, क्या आप स्कूल में पढाई करते हो और क्या आप अपना कोई काम शुरू करना चाहते है ताकि भविष्य में आपको किसी पर Depend ना होना पड़े क्योकि आज के समय में बहुत से ऐसे बच्चे है जिनको पढाई में मन नहीं लगता है या फिर किसी तरह के पारिवारिक दिक्कतों के कारण आगे की पढाई नहीं कर पाते है तो मैं आज आपको इस Article की मदद से आपको कुछ ITI Best Trades के बारे में बताऊंगा जिन्हे आप कक्षा दसवीं (10th) या  बारहवीं (12th) पास करने के बाद कर सकते है और कोर्स ख़त्म होने के तुरंत बाद आपको जॉब भी मिल जाता है और अगर आपको जॉब नहीं भी मिलता है तब भी आप अपना छोटासा ही सही लेकिन आप अपना बिज़नेस भी शुरू कर सकते है |

आज के समय में बढ़ती बेरोजगारी के कारण बहुत से लोगो को नौकरी नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण उन्हें बहुत से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | लेकिन सही मायने में देखा जाये तो बहुत से लोगो के पास कोई ऐसा Skill नहीं होता हैं जिसकी मदद से वे अपना काम भी शुरू कर सके या किसी कंपनी में अच्छे से काम कर सके |

How to Choose Best ITI Trades After 10th or 12th Class

Diploma Courses आज के समय में बहुत लोकप्रिय हो रहा है क्योकि इसे करने के लिए आपको बहुत कम फीस देना पड़ता है चाहे आप सरकारी संस्थान से करे या फिर किसी निजी संस्थान से करे और यह कोर्स सिर्फ एक या दो साल का ही होता है जिसके बाद आपको जॉब आसानी से मिल जाता है |

Choose Best ITI Courses:

कोई विद्यार्थी अगर उच्च शिक्षा (Higher Education) नहीं लेना चाहता है और कोई काम शुरू करना चाहता है तो निचे  ITI Trade List दिया गया है और उस कोर्स के बारे में कुछ सामान्य जानकारी भी दिया गया है जो आपको मदद करेगा कोर्स को चुनने में | निचे दिए गए List of ITI Courses को जरूर पढ़े

Electrician अगर आपको इलेक्ट्रॉनिक्स(Electronics) में रूचि है लेकिन आप दसवीं के बाद पढाई नहीं करना चाहते है या फिर नहीं कर पाते है तो आप ये कोर्स कर सकते है | इस कोर्स को करने के बाद आपको किसी भी कंपनी में इलेक्ट्रीशियन (Electrician) के रूप में काम कर सकते या फिर आप अपना खुद का दूकान भी खोल सकते हैं और अपनी आजीविका शुरू कर सकते है |

Fitter ये कोर्स भी आप आईटीआई (ITI) से कर सकते है | इसे आप दसवीं (10th) पास करने के बाद कर सकते है और यह कोर्स दो साल का होता है | इस कोर्स को करने के बाद आपको काफी आसानी से जॉब मिल सकता है क्योकि इसका मांग बहुत ज्यादा है लेकिन इस कोर्स को करने वालो की संख्या बहुत कम है |

Plumber  यह कोर्स भी आईटीआई के अंतर्गत आता है और इस कोर्स का मांग दिनदिन बढ़ता ही जा रहा है वो भी सिर्फ भारत में नहीं बल्कि पुरे दुनिया में, इसलिए इस कोर्स को करने के बाद अगर आपके अच्छा ख़ासा अनुभव होता है तो विदेशो में भी आप की जॉब लग सकती है | वहीं अगर में इस कोर्स के समय सीमा की बात करू तो आप इस कोर्स को दो से तीन साल में पूरा कर सकते है, ये आप पर निर्भर करता है कि आप ने कितने समय के लिए चुना है |

Computer Operator and Programming Assistant  अगर आपको कंप्यूटर में रूचि है तो आप इस कोर्स को कर सकते है क्योकि इस कोर्स में आपको कंप्यूटर को कैसे चलाते है और इसके कुछ Basic Fundamental सिखाये जायेंगे जैसे इंटरनेट चलाना , ईमेल और कुछ सॉफ्टवेयर को चलाना | इस कोर्स को आप एक साल में पूरा कर सकते है |

Tool and Die Maker टूल एंड डाई मेकर का काम होता है मशीनों के विभिन्न पार्ट्स को बनाना | इस कोर्स को आप दसवीं पास करने के बाद कर सकते है और वहीँ अगर इस कोर्स के समयावधि की बात करूँ तो ये कोर्स आप एक वर्ष में पूरा कर सकते है |

ITI Courses After 10th : A Complete ITI Courses List

अगर आप ऊपर दिए गए Best ITI Trades or Best ITI Courses List में से किसी कोर्स को नहीं करना चाहते है तो निचे ITI Vocational Courses का पूरा लिस्ट दिया गया है और साथ में आप किस तरह से अप्लाई कर सकते है और इसकी Education Qualification क्या है ?

Eligibility Criteria 

ITI में अप्लाई करने के लिए आपको इसके कुछ Eligibility Criteria को पूरा करना होगा |

  • सैक्छणिक योग्यता (Education Qualification) – अभ्यर्ती (Candidate) को दसवीं पास होना चाहिए |
  • आयु सीमा (Age Limit) – 14 Years

How to Apply for ITI Admission 

ITI में Admission के लिएअप्लाई करना बहुत ही सरल काम है और ये सरल काम आप घर बैठे कर सकते और उसके लिए आपको कुछ Steps फॉलो करना पड़ेगा

  • Step 1 आप अपने राज्य Official Govt ITI के Website पर Visit करें | (सभी राज्य का लिंक नीचे दिया गया है)
  • Step 2 आपको Registration करना होगा |
  • Step 3 – Registration करने के बाद आपको Log in करना पड़ेगा |
  • Step 4 – Log in करने के बाद आपको Fee Payment करना पड़ेगा |
  • Step 5 – Fee Payment करने के बाद, Application का प्रिंट आउट जरूर ले |

Important Document Required for ITI Admission Online Application Form

अगर आप ITI में एडमिशन के लिए अप्लाई करने जा रहे है तो आपको कुछ आवश्यक Documents का जरुरत पड़ेगा

  • Passport Size Photograph
  • Aadhar Card
  • Signature
  • Mark Sheet (10th Class)
  • Cast Certificate (If Any)
  • Bank Accounts Details
  • Other Relevant Documents

State Wise Govt ITI College Official Website To Apply Online In India

Delhi ITI Delhi Admission Form
Haryana Click Here
Uttar Pradesh Click Here
Gujarat Click Here
Madhya Pradesh Click Here
Andhra Pradesh Click Here
Himachal Pradesh Click Here
Punjab Click Here
Bihar Click Here
Uttarakhand Click Here
Odisha Click Here
Maharashtra Click Here
Tamil Nadu Click Here
West Bengal Click Here
Tripura Click Here
Telangana Click Here
Rajasthan Click Here
Puducherry Click Here
Mizoram Click Here
Meghalaya Click Here
Lakshadweep Click Here
Jharkhand Click Here
Ladakh Click Here
Kerala Click Here
Karnataka Click Here
Jammu & Kashmir Click Here
Goa Click Here
Dadra & Nagar Haveli Click Here
Chhatisgarh Click Here
Assam Click Here
Arunachal Pradesh Click Here

सभी विद्यार्थी जो भी दसवीं और बारहवीं के बाद आईटीआई करना चाहते है तो इस पोस्ट के जरिये जो Best ITI Trades After class 10th or 12th  के बारे में बताया गया है उससे आप सभी शायद बहुत कुछ जानकारी हासिल करने में काफी मदद मिली होगी | दोस्तों यदि आपके मन में कोई भी सवाल हो नीचे कमेंट करके पूछ सकते है |

The post आईटीआई में ट्रेड का चुनाव कैसे करे ? How to Choose Best ITI Trades after 10th or 12th class? appeared first on TechYukti.



from TechYukti https://ift.tt/2RtdYvc

Comments

Popular posts from this blog

Bolly4u 2019: Bollywood Hindi Movies | 300Mb Dual Audio movies

Reliance Jio New Recharge Plan 2019: मिलेगा 100% तक कैशबैक

कंप्यूटर क्या होता है? यह कितने प्रकार के होते हैं?