Intel i5 Processor के साथ Top 5 Best Budget Desktop CPU

Desktop Computer को अभी तक Laptop Replace नहीं कर पाया है और ना ही लोगो के बीच Desktop Computers का Reputation कम हुआ है. चाहे Movie Editing हो या Web Hosting Servers सभी के लिए Desktop Computer का use होता है. CPU(Central Processing Unit) Desktop computers का सबसे Important Part होता है या ये समझ लीजिये जितना ज्यादा अच्छा CPU होगा उतना अच्छा Desktop Computers होगा. ऐसे में आज हम Top 5 Best Budget Desktop CPU जो Intel Processor के साथ आते है उनके बारे में विस्तार से बात करेंगे.

किसी भी Computers का Performance सबसे ज्यादा Processor पर Depend करता है और Computer Processor में Intel सबसे ज्यादा Reliable Processor है. यहाँ पर जो भी Top 5 Best Budget Desktop CPU System के बारे में बताया गया है वो सभी 8GB RAM, 4GBRAM और Intel के Processor के साथ है.

Top 5 Best Budget Desktop CPU:

अगर Extend Screen का Use करना हो या फिर High Graphics वाला Game Play करना हो Desktop सबसे बेहतर है और Desktop के लिए ये Top 5 Best Budget Desktop CPU सबसे Best है. जिन्ह आप Online Purchase कर सकते है.

Zoonis Pavillion Desktop 610-p610il:

Zoonis Pavillion Desktop 610

इस Desktop CPU का Price 21,999 रुपये है और यह Best Budget CPU है. जिसमे Intel i5 6th Gen Processor के साथ 8GB DDR3 RAM और 1TB Hard Disk Drive मिलेगा. इसके साथ इस CPU System का सबसे खाश बात है.

इसमें 2GB DDR3 Graphics Card मिलेगा जो की Gaming के लिए अच्छा है. इसके साथ Windows 10 Original OS मिलेगा. अगर आप इसका DOS Version Buy करते है तो इसका Price 5 से 6 हज़ार और कम हो सकता है.

[इस ऑनलाइन ख़रीदे]

iBall Elite 8300 CPU System:

i5 desktop cpu

8GB RAM DDR3 SDRAM और Intel i5 Processor वाला या PC CPU 17,600 रुपये है. अगर आपको Graphics का जरुरत नहीं है या आप केवल Intel Inbuilt graphics का Use करना चाहते है. तो यह आपके लिए Budget CPU हो सकता है.

क्योकि अगर आप 8GB RAM और i5 Processor वाला Laptop Purchase करोगे तो उसका Price करीब 40 हज़ार होता है. इसमें 1TB HDD और Windows OS भी मिल रहा है.

 

iBall Twin i5 CPU System:

iball budget cpu

अगर आपको एक Medium Performance Low Budget i5 CPU PC चाहिए, तो iBall Twin आपके लिए बेहतर हो सकता है. 15,500 रुपये वाला इस CPU में 4GB RAM, Intel i5 Processor & Intel Inbuilt Graphics के साथ-साथ Windows OS और 1 Year Free Antivirus मिलेगा.

इस CPU की सबसे बड़ी खाश बात ये है की इने कम कीमत में ही इसमें 2GB Graphics Card मिलेगा जो बाकि सभी CPU से इसे बेहतर बनता है.

 

Gamebox Desktop CPU:

gamebox CPU

अगर Office और Internet के लिए Best Performance CPU चाहिए, तो Gamebox का 13,500 रुपये का या CPU अच्छा  रहेगा. इसमें सभी games को तो नहीं Play किया जा सकता है लेकिन Normal Graphics वाले Game Play किये जा सकते है.

इस CPU में Intel i5 Processor, 4GB RAM और 320GB, 500GB और 1TB तीन Variant में HDD Storage मिलेगा. जितना इसका Price है उस हिसाब से यह के बेहतर CPU Computer है.

[इस ऑनलाइन ख़रीदे]

Encoded Core i5 6th CPU Desktop:

encoded budget gamming cpu

अगर आपको Adobe After Effect, Android Developer Studio या Microsoft Visual Studio जैसे Powerful Software Use करना है या GTA 5, Batman Game Play करना है. तो इसके Encoded CPU सबसे बेहतर है.

क्योकि इसमें वही सभी Features है. जो की एक High-Performance वाले CPU में होने चाहिए, जैसे की 16GB DDR4 RAM(Up-gradable 32GB), Intel Core i5 6th gen Quad Core, Quad Thread 3.3GHz Processor, Intel 1GB HD Graphics, 1TB HDD, USB 3.0 2 Port, USB 2.0 6 Port, 2 Fans, 5 Audio Jack, HDMI 4 K Support etc. इस CPU का Online market में कीमत 39,782 रुपये है और यह अभी तक बताये गए सभी  Top 5 Best Budget Desktop CPU के list में सबसे best है.

 

CPU कैसे बनाये?

अगर आप कोई ऐसा branded CPU नहीं खरीदना चाहते है और आप खुद से custom CPU बनाना चाहते है या किसी technician से assemble करवाना चाहते है. तो आप ये कर सकते है और अगर आपको थोड़ा सा technical knowledge हैं तो आप बहुत से पैसे बचा सकते है.

Step 1. CPU सेलेक्ट करे

यह सबसे hardest काम होता है की आप कौन सा CPU processor select करे और इसका सबसे बेहतर तरीका है. आप Latest technology based कोई भी processor select करे और इसके लिए Intel सबसे बेहतर है.

Step 2. आवश्यकता अनुसार RAM सेलेक्ट करे

RAM कम से कम 8GB का इस्तेमाल करे इससे CPU का performance बना रहता है और अगर आप gaming CPU बना रहे हो तो आप 16GB या 32GB RAM select कर सकते है. इसमें भी आप ध्यान दे रैम DDR4 या ऐसा ही कोई सेलेक्ट करे.

Step 3. सही Motherboard सेलेक्ट करे

Computer motherboard कैसा होना चाहिए? और इसके क्या configuration होना चाहिए इसके बारे में आप किसी expert से सलाह जरूर करे क्योकि यही तरीका है जिससे आप reliable motherboard select कर सकते है.

Step 4. HDD/SDD Slot

SSD और HDD में क्या अंतर है? इसको लेकर बहुत से लोगो को confusion होता है और इसके लिए हमने बनाया है SSD vs HDD के बारे में detail से बताया है. अगर आप एक high performance CPU बनाना चाहते है तो आपको ध्यान से सेलेक्ट करना होगा की CPU में SSD use करे या HDD इस्तेमाल करे और अगर गेमिंग सीपीयू बनाना चाहते है तो आप SSD का इस्तेमाल जरूर करे.

Step 5. Best Graphics & Sound Card सेलेक्ट करे

Computer graphics card या sound card लगा रहे है तो आप बेहतर company जैसे GeForce, Asus जैसे कंपनी का ग्राफ़िक्स कार्ड सेलेक्ट करे.

Step 6. Case सेलेक्ट करे

वैसे तो आप अपने CPU के लिए कोई भी case भी select कर सकते है लेकिन अपने requirement के हिसाब से case सेलेक्ट करे ताकि आपके सारे gadgets सही तरीके से इनस्टॉल हो सके. इसलिए पहले आप गैजेट ख़रीदे उसके बाद case ख़रीदे।

Step 7. सभी gadgets को install करे

अब आप सभी gadget को एक-एक करके install करे और अपने कस्टम CPU को सेलेक्ट करे.

Step 8. Power Supply सेलेक्ट करे

अब आप finally अपने power supply system को installed करे और अपने कंप्यूटर को ON करे और चेक करे सभी features सही तरीके से setup हुआ है या नही.

 

दोस्तों, ये सभी सबसे Best Budget CPU System है, जिन्हें आप किसी भी Online market Buy कर सकते है. मुझे इन सभी Top 5 Best Budget Desktop CPU के list में सबसे बेहतर Zoonis CPU लगा क्योकि इसका Price भी Budget में है और इसका Feature भी i5 Processor के हिसाब से अच्छा है. आपको जो भी पसंद हो अपने Budget के अनुसार उसे Buy कर सकते है.

 

 

The post Intel i5 Processor के साथ Top 5 Best Budget Desktop CPU appeared first on TechYukti.



from TechYukti https://ift.tt/2NKOj04

Comments

Popular posts from this blog

Bolly4u 2019: Bollywood Hindi Movies | 300Mb Dual Audio movies

Reliance Jio New Recharge Plan 2019: मिलेगा 100% तक कैशबैक

कंप्यूटर क्या होता है? यह कितने प्रकार के होते हैं?