How to Check Balance in Jio? (जिओ का बैलेंस कैसे चेक करते हैं)

Jio balance check करना लोगो के लिए कठिन काम है. हर एक telecom operator का number सभी को पता होता है की उनका balance कैसे चेक करना है. लेकिन Reliance Jio के बारे में शायद ही किसी को पता हो और बहुत से users ऐसे है जो की search करते रहते है How to Check Balance in Jio? और इसका number क्या है? जिससे बैलेंस चेक कर सकते है.

Jio plan अभी change हुआ है जिसके वजह से बहुत से users परेशान है उन्हें समझ में नहीं आ रहा है की कैसे recharge check करे? और जो recharge कर रहे है उसका बैलन्स चेक कैसे करे?

Jio plan बहुत कुछ changes हो गए है और साथ में अभी सारे telecom operators Airtel, Vodafone, BSNL अपने plan ने change लाने वाले है और news में आया है की सभी recharge price बढ़ने के बारे में सोच रहे है. ऐसे में Users फिर से एक बार MNP कर रहे है Jio के लिए ऐसे में Jio recharge balance check और plan के बारे में सर्च बहुत बढ़ गया है.

Jio New Recharge Plan:

Reliance Jio के चेयरमैन मुकेश अम्बानी ने announce किया था की अब Jio operator को छोड़कर कर सभी operators पर call करने के लिए 0.6ps/minute चार्ज देना होगा इस recharge offer को लेकर बहुत मांगमा हो गया था और लोग विचार बना रहे थे की Jio से दूसरे network पर switch कर जायेंग.

लेकिन Jio new recharge plan को देखने के बाद सभी लोगो का मन बदल गया और सही भी है क्योकि ऐसा recharge plan किसी और का नहीं है. अभी भी जिओ market में सबसे सस्ते recharge offer करता है और इसका जो नया प्लान है वो कुछ इस प्रकार है.

JIO ALL-IN-ONE PLANS

Price: Rs. 444

  • Validity: 84 Days
  • Benefits: 168GB
  • Voice: Jio to Jio Unlimited, Jio to Non-Jio FUP of 1,000 minutes

Price: Rs. 149

  • Validity: 24 Days
  • Benefits: 36GB
  • Voice: Jio to Jio Unlimited, Jio to Non-Jio FUP of 300 minutes

Price: Rs. 222

  • Validity: 28 Days
  • Benefits: 56 GB
  • Voice: Jio to Jio Unlimited, Jio to Non-Jio FUP of 1,000 minutes

Price: Rs. 333

  • Validity: 56 Days
  • Benefits: 112GB
  • Voice: Jio to Jio Unlimited, Jio to Non-Jio FUP of 1,000 minutes

ये चार सबसे popular jio recharge plan है जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा mobile recharge के लिए किया जाता है. चुकी अब call करने पर पैसा लगता है ऐसे में सभी को जरुरत है अपने फ़ोन का balance check करने का और मैंने पहले Airtel, Vodafone, Idea Balance check करने के बारे में पहले ही बताया है. लेकिन Reliance Jio balance check करने के बारे में नहीं बताया है.

How to Check Balance in Jio? Hindi

अगर आप Jio user है तो आपको भी जरुरत है balance check करने का और आप जानना चाहते है की आपके फ़ोन में कितना balance है. MyJio application पर जाकर आप ये पता कर सकते है अपने recharge validity check कर सकते है लेकिन आपको ये नहीं पता चलेगा की balance कितना हैं.

सभी telecom operators के अपने कुछ USSD code होते है जिसके मदद से हम SIM से related बहुत सारी जानकारी हासिल कर सकते है जैसे Phone number, validity. bill इत्यादि.

Jio balance check ussd code के बारे में यहाँ पर जानते है जिससे आप अपने Phone के बारे में सारी जानकारी हासिल कर सकते है.

  • My Jio Number: Dial *01#
  • Jio Balance: *333#
  • Check 4G data: MBAL to 55333
  • Check Jio current tariff plan: sms MYPLAN to 199
  • Jio Caller tune activation code: *333*3*1*1#

ये सभी सबसे common Jio USSD code है जिनका इस्तेमाल करके अपने mobile के बारे में बाहर से जानकारी हासिल कर सकते है. लेकिन अगर आप अभी clear नहीं है की कैसे check करना है जिओ बैलेंस तो आप ये detail जानकारी देख सकते है.

STEP 1. Jio balance check करने के दो तरीके है आप *333# dial करके जानकारी हासिल कर सकते है लेकिन शायद ये कभी-कभी काम नहीं करता है. ऐसे में आप 55333 पर SMS करे MBAL लिखकर.

check jio balance

STEP 2. एक तरीका और है Jio prepaid और validity check करने के लिए आप एक और technique का इस्तेमाल कर सकते है. आप Mobile से 199 पर BAL लिखकर SMS करे आपको validity और plan के बारे में जानकारी मिल जायेगा.

Jio customer care

अब सबसे जरुरी अगर आपके mobile के साथ कोई problem है या कोई code काम नहीं कर रहा है. तो आपके पास केवल एक solution बचता है. Reliance jio customer care number dial करके आप वो सभी जानकारी हासिल कर सकते है जिसके बारे में आप नहीं जानते है.

लेकिन आपको यहाँ पर ध्यान रखे क्योकि बहुत बार ऐसा होता है की आप गलत number dial कर देते है और इसके वजह से उन्हें problem हो जाता है. ऐसे में आप यहाँ दिए गए Jio customer care number पर call करे या फिर इसके website से जाकर चेक कर सकते है.

nterested in Jio? Talk to us on 1860-893-3333
For recharge plans, data balance, validity, recharge confirmation and offers 1991
For Queries 199
For Complaints 198
From Other numbers 1800-889-9999
Tele-verification to activate both HD voice & data services 1977
Tele-verification to activate data services only 1800-890-1977

 

Device Care Helpline (JioPhone, LYF Mobile & JioFi)

Our experts are available for your assistance on all Days, from 9am to 9pm

Helpline 1800-890-9999

 

Helpline for Jio Enterprise Mobility & Business Solutions

Our experts are available for your assistance 24×7 (Monday – Sunday)

Care Helpline for Enterprise Mobility Services 1800-889-9333
Care Helpline for Enterprise Connectivity Services & Business Solutions 1800-889-9444
Helpline for New Business Connection 1800-889-9555

 

Care Helpline for JioFiber Customers

Our experts are available for your assistance 24X7 (Monday – Sunday)

Helpline 1800-896-9999

 

Online shopping

For any online shopping related assistance, reach out to our experts between 9 am to 9 pm (Monday – Sunday)

Helpline 1800-893-3399

दोस्तों, Jio mobile balance check करना आसान है और इसका सबसे बेहतर तरीका है आप MyJio app का इस्तेमाल करे और अगर इससे नहीं हो रहा है. तो आप USSD code *333# dial करके check कर सकते है. लेकिन मुझे नहीं लगता है jio mobile balance check करने के लिए आपको जरुरत नहीं है क्योकिं इसके लिए आपको केवल validity check करने के लिए करते है.

The post How to Check Balance in Jio? (जिओ का बैलेंस कैसे चेक करते हैं) appeared first on TechYukti.



from TechYukti https://ift.tt/2KNMwWh

Comments

Popular posts from this blog

Bolly4u 2019: Bollywood Hindi Movies | 300Mb Dual Audio movies

Reliance Jio New Recharge Plan 2019: मिलेगा 100% तक कैशबैक

कंप्यूटर क्या होता है? यह कितने प्रकार के होते हैं?