Hindi Se English Me Translation Kaise Kare? बिलकुल आसान तरीके से

Asaan Tarike se Hindi Se English Me Translation Kaise Kare?

नमस्कार दोस्तों ! आज मैं यहाँ पर बताने वाला हूँ, Hindi Se English Me Translation Kaise Kare?.  यहाँ Tips उन लोगो के लिए ज्यादा Helpful होगा जो लोग मेरी तरह किसी Particular Word या किसी Particular Sentence को तो आसानी से Hindi to English Translation कर लेते है. लेकिन Paragraph या बड़े-बड़े Hindi Notes को Hindi Se English Me Translation करने में Problem होता है.

Hindi के एक-दो Words या एक Sentence को हम Oxford Dictionary या Online Mobile और Website के Help से उस Word या Sentence को English में Translate कर लेते है. लेकिन अगर कोई Notes या Story है या फिर कोई ऐसा Topic है . जिसके बारे में हमें Hindi में पता है और उसे Translate करके English में लिखना है. तो हमें Problem होने लगता है. जैसे की..

“तकनीक” Word का English Translation क्या है इसके बारे में हम तुरंत पता कर सकते है “Technology” But अगर हमें  Google Technology से जुड़े Topic पर English में लिखना हो, तो शायद हम हिंदी में लिख भी ले लेकिन उसे English में Translation करना असंभव है.

लेकिन अगर हमें किसी Topic, Subject के बारे में Hindi में जानकारी है, तो हम Internet के माध्यम से 5000 words को केवल कुछ ही समय में Hindi Se English Me Translation कर सकते है. मैं इसी Tool का Use करता हूँ, जब भी मुझे Hindi से English में Translation करने की जरुरत होता है मैं इसी Tool का use करता हूँ.

Google Translate:

Google Translate को 2006 में लांच किया गया था, तो उस समय यह केवल कुछ ही Language को Support करता था और एक बार में कुछ ही Words को translate कर पता था और साथ ये translation process 20 Second से ज्यादा का होता, But आज के समय में Google Inc. ने Machine Learning और Artificial Intelligence को इनता ज्यादा Improve कर दिया है.

जिसके वजह से Google translate 88% Accuracy के साथ 103 में भी ज्यादा Languages में Translation कर सकता है और 5000 Words को केवल 1 से 2 second में Translate कर सकता है. Google Translate Android, Windows, iOS और Mac सभी Platform के लिए मौजूद है. लेकिन इसका Website सबसे ज्यादा Use किया जाता है और Daily 200+ Million लोग Google translate का Use करते है और किसी और Language को Compatible Language में Translate करते है. जैसे की English से Urdu, Bengali, Tamil, Marathi etc.

Hindi Se English Me Translation Kaise Kare? How to Translate Hindi To English?

Google Translate से किसी भी Language को किसी दुसरे में Language में Translate करने का process एक जैसा है और चुकी मैं English से hindi में Translation करता हूँ इसका प्रयोग करके इसलिए मैं यहाँ पर Hindi Se English Me Translation के बारे में बताने वाला हूँ. बाकि  सभी Language को यही Process Follow करके Translate कर सकते है.

नोट: मैं laptop पर Google Translate Website का Use करके Hindi Se English Me Translation करता हूँ अगर आपके पास Smartphone है तो आप Google Play Store या iTune Store से इसका App Download कर सकते है जो की बिलकुल Free है.

Browser से Google translation Service का Use करने के लिए https://translate.google.co.in/  इस Website को Open करना होगा.

Google translate Website में 2 Box बने होते है, जिसमे से के Source Box होता है और दूसरा Destination Box होता है. इसके साथ दोनों Box के उपर Language List दिया होता है और Destination Box के उपर Language List के साथ Translate का Option होता है.

Google Translate

पहले Box यानि Source Box में हम उन Words को Paste करते या लिखते है जिनको Translate करना है. मुझे कुछ Hindi Words को English में Translate करना है तो मैं इसके लिए पहले Box में उन Hindi Words को Paste कर दूंगा,

Translation Input

जैसे ही हम पहले Box में text को Paste करते या लिखते है तो तुरंत दुसरे Box में उसका Translation या Result दिखने लगता है. जैसे की इस Image में दिख रहा है कुछ Hindi Sentence को English में Translate किया गया है.  ऐसे ही हम Google Translation Website या App का use करके एक बार में 5000 words translate कर सकते है.

Hindi to English Translation

मैंने केवल Hindi Se English Me Translation किया है, अगर मैं चाहू तो Google translate का use करके मैंने Hindi Words को Google Translate में दिए गए 103 Language में से किसी इ Language में Translate कर सकते है.

language list

Google Translate Ke Fayade:

Google Translate Toolkit का सबसे बाद फायदा ये की यह एक ऐसा Free Tool है जिसके Help से किसी भी Language को किसी भी पढ़ने योग्य Language में Translate किया जा सकता है पुरे 88% Accuracy के साथ.  इस Tool में हमें 103 Language का Support मिलता है.

यानि हम 103 Language को 103 लैंग्वेजे में translate किया जा सकता है, अगर मुझे Hindi Text को Google Translate से translate करने को कहा जाये तो मैं Hindi Text को 103 Language में Translate कर सकता हूँ.

दोस्तों, Hindi Se English Me Translation करने का यह सबसे Best और सबसे आसान तरीका है. इस Tool का use करके मैंने सभी ऐसे hindi Word, Sentence या Story को English में translate करता हूँ. जिनका मुझे जरुरत होता है, अगर आपको भी Hindi से English में Translation की जरुरत है और तो आप Google translate प्रयोग जरुर करे आपको 88% Best ट्रांसलेशन  रिजल्ट मिलेगा और ऐसा कोई और दूसरा Tool नहीं है. जिसमे इससे अच्छा Result मिल सके, अगर आपके पास इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट जरुर करे.

The post Hindi Se English Me Translation Kaise Kare? बिलकुल आसान तरीके से appeared first on TechYukti.



from TechYukti https://ift.tt/2MQdGNE

Comments

Popular posts from this blog

Bolly4u 2019: Bollywood Hindi Movies | 300Mb Dual Audio movies

Reliance Jio New Recharge Plan 2019: मिलेगा 100% तक कैशबैक

कंप्यूटर क्या होता है? यह कितने प्रकार के होते हैं?