1k Means in Hindi – ‘1K’ और ‘1M’ का क्या मतलब होता है?

अपने Facebook और YouTube पर अकसर देखा होगा 1k, 2k, 10k, 100k और 1M, 2M, 10M, 100M क्या आप जानते है? K और M का Meaning Hindi में क्या होता है? इन दोनों letter का क्या नाम है? अगर जानते है तो बहुत अच्छा है लेकिन अगर नहीं जानते है तो Facebook, Instagram, Twitter और YouTube से social sites पर पाए जाने वाले 1k meaning in Hindi और 1M meaning in Hindi के बारे में जानना जरुरी है.

Facebook पर आपको ऐसे बहुत से photo, video post मिल जायेंगे जिनपर 1k like लिखा होता है और ऐसे ही YouTube पर आपको बहुत से channels मिल जायेंगे जिपर 1M, 2M subscribers और views लिखा होता है.आप इस image में देख सकते है की Facebook like count कैसे किया गया है और YouTube subscriber count कैसे किया गया है.

YouTube and facebook

हम सभी shortcut तरीका अपनाने की आदत है और हम रास्ते से लेकर बोले जाने वाले शब्दों तक सभी में shortcut अपनाते है. 1K और 1M इसी का एक रूप है लोगो ने इसी अपना एक meaning बना लिया अब व सभी लोग जो की social media network का इस्तेमाल करते है.

चाहे वो Facebook हो या Instagram उनको इसके बारे में जानकारी होता है. लेकिन फिर भी बहुत से दोस्त लोग ऐसे है जिनको K meaning और M meaning के बारे में नहीं जानते है.

1K Meaning in Hindi:

हमें यहाँ पर K symbol का meaning जानना है लेकिन मैंने यहाँ 1K लिखा है क्योकि Facebook, YouTube, Twitter, Instagram या किसी भी social website पर 1k से ही starting होता है.

अगर मैं केवल K लिखता है तो इसके बहुत से मतलब हो सकते है जैसे की,

  • Chemistry में K का मतलब Potassium होता है.
  • Physics में K का मतलब Kelvin होता है.

लेकिन हम जिसक K की बात कर रहे है उसका relation math से है और यहाँ पर K meaning होता है ‘Kilo’ जिसमे total 1000 units होते है. ऐसे में 1K means हुआ 1 Kilo यानि 1000 units.

जब भी Facebook, Twitter, Instagram, YouTube पर 1 हज़ार Like, Views, Subscribers, या comment हो जाते है तो उन्हें 1000 लिखने की वजाय 1K लिखा जाता है और इसका मतलब भी 1 हज़ार होता है.

ये कुछ common K’s हैं.

  • 1K मतलब होता है 1000
  • 10K मतलब होता है 10,000
  • 100k मतलब होता है 100,000

1M Meaning in Hindi:

Full form हमेशा लोगो को जिज्ञासु बनाते है और उनका मतलब जानने की इच्छा जगाते है. जैसे की हमने पहले भी बहुत से common shortcut full form के बारे में जानकारी हासिल की है जिसके बारे में शायद जानते हो.

1M meaning के बारे में बहुत से लोग जानते है क्योंकि इनको modify नहीं किया गया है यह अपने आप में खुद एक mathematical terms है जिसका इस्तेमाल counting में होता है.

M – Million

Million एक unit है जिसका मतलब होता है दस लाख (100,0000)

अगर किसी YouTube channel, Facebook post, Page पर लिखा है 1M तो इसका मतलब होगा 1000000. ऊपर YouTube channel में 1.6M subscribers हैं जिसका मतलब हुआ 16 लाख subscribers.

ये हैं कुछ M’s

  • 1M मतलब होता है 10 लाख
  • 10M मतलब होता है 1 करोड़
  • 100M मतलब होता है 10 करोड़

1K & 1M के क्या फ़ायदे हैं?

आप सोच रहे होंगे इनसे क्या फायदा होगा अगर हम 1000 लिखते तो क्यों प्रॉब्लम हैं?

नहीं क्यों problem नहीं है अगर आप 1k की जगह 1000 लिख सकते है 1M की जगह 1000000 लिख सकते है. लेकिन social media network पर देखने में कैसा लगेगा।

शायद आपको भी अच्छा नहीं लगेगा और शायद अगर किसी वीडियो पर 1 करोड़ से ज्यादा views, like से ज्यादा है तो 10M लिखना ज्यादा suitable हां ना की 1000,0000.

इंटरनेट पर कही पर जहा भी 1000 को लिखना होता है वहा 1K लिखा होता है और अगर आप इसके बारे में नहीं जानते है. तो आप 1K का मतलब कुछ और निकल सकते है.

1M को बहुत से लोग 1MB समझ लेते है क्योकि उनको ये नहीं पता होता है ‘M’ का मतलब Million से है जिसका मतलब होता है 10 लाख और अगर आपको social media पर कही भी लिखा हो 1M तो इसका मतलब होगा 1 Million.

आप latest internet facts से update रह सकते है और यह उनमे से एक है कभी हो सकता है किसी exam में आपसे इसके बारे में पूछ लिया जाये की 1K और 1M क्या होता है?

Social Media पर 1K और 1M की Value कितना होता है?

अपने देखा होगा किस Instagram 1K और 1M लिखा होता है Follower, like, comment की जगह ठीक इसी तरह बाकि के भी social media जैसे की Facebook, Twitter और YouTube पर इसी तरह लिखा होता है.

ऊपर मतलब देखने के बाद आप समझ ही गए होंगे की Social media पर 1K और 1M की value कितना होता है अगर नहीं समझ में आया तो यहाँ से example के साथ समझते है.

1K = 1000 =1000 Like,1000 Followers, 1000 Subscribers, 1000 Views, 1000 Comment.

1M = 10,00000 =10,00000 Like,10,00000 Followers, 10,00000 Subscribers, 10,00000 Views, 10,00000 Comment.

अब आगे जितने भी नंबर बढ़ते जायेंगे आप इन दोनों के value में multiple करके calculate कर सकते है.

दोस्तों, 1K meaning और 1M meaning क्या होता है? इसके बारे में Hindi में जानकारी दिया गया है अगर आप Facebook, Twitter, YouTube और Instagram को use करते है और इसके बारे में नहीं जानते है. तो आपको इसके बारे में जान लेना चाहिए 1K means और इससे जुड़े जानकारी क्या है? उम्मीद है आपको सही जानकारी मिली हो और आप इसे Share करे ताकि अपने दोस्तों को भी इसके बारे में जानकारी मिल.

The post 1k Means in Hindi – ‘1K’ और ‘1M’ का क्या मतलब होता है? appeared first on TechYukti.



from TechYukti https://ift.tt/2MPVsL6

Comments

  1. Nice Post Read This Useful Artical
    https://ryoutechnical.com

    ReplyDelete
  2. तो दोस्तों क्या आप भी 1k का मीनिंग जानना चाहते हैं 1k Means क्या होता है 10k Means क्या होता है 1m मतलब क्या होता है 20k Means क्या होता है 50k Means क्या होता है|तो फ्रेंड्स अगर आप एक YouTuber हो या फिर एक ब्लॉगर हो या फिर आप एक फेसबुक पेज चलाते हो और उन सब पर जितने भी लाइक आते हैं जैसे कि 1k, 2k, 10k, 50k, 1m का क्या मतलब होता है
    Read More :- https://mypost99.com/1k-means-in-hindi/

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Bolly4u 2019: Bollywood Hindi Movies | 300Mb Dual Audio movies

Reliance Jio New Recharge Plan 2019: मिलेगा 100% तक कैशबैक

कंप्यूटर क्या होता है? यह कितने प्रकार के होते हैं?