Rozbuzz We Media Kya Hai? इस के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में

Blogging और YouTube के अलावा क्या कोई और पैसे कमाने का तरीका है Internet? यह सवाल अपने मन भी जरुर आता होगा. जब भी Google पर सर्च करते होंगे की best way to make money from internet, क्योकि आपको जो भी search result देखने को मिलते है उसमे Blogging आयर YouTube के बारे में ही बताया गया होता है. लेकिन आज नहीं क्योकि यहाँ पर बात होने वाली एक fresh income source के बारे में जिनका ना हैं Rozbuzz We Media. Rozbuzz We Media क्या है? और आप इसे join कैसे कर सकते है? हम विस्तार से जानेंगे.

Online जितने भी तरीके है सभी से आप कुछ ना कुछ income कर सकते है लेकिन कोई भी तरीके से बिना hard work के आपको पैसे नहीं मिलेंगे Rozbuzz, एक अकेला non-Google तरीका नहीं है जिससे एअर्निंग किया जा सकता है इससे पहले UC Web भी आ चूका जो लोगो के बीच खाशा popular है.

Rozbuzz We Media क्या है?

यह एक content sharing platform है जहा पर video और text दोनों ही format में content share किये जा सकते है. जैसा की हम Blogger पर Text और YouTube पर Video post करते है. अभी इससे करीब 5 million लोग जुड़ सके और daily basis पर अपने content को share करते है.

Rozbuzz web media पर हर एक उस तरह के original, copy right content publish कर सकते है जो की आप दुसरे किसी platform पर करते है. जिसमे से कुछ popular categories हैं…

  • Technology
  • Sports
  • Entertainment
  • Health
  • Business
  • Lifestyle

इसमें आप Hindi, English, Tamil के साथ-साथ बहुत से भारतीय language में अपना blog बना सकते है. यहाँ से जुड़ने वाले publishers को बहुत से पैसे कमाने का मौके मिलते है जिसमे content base revenue income आपके हर एक article और popularity के हिसाब से मिलेगा. अभी यह Blogger, WordPress या UC media जितना popular तो नहीं है लेकिन यह ऐसा platform है जो जल्दी ही popular हो सकता है और अभी इसके terms & condition आसान है और इससे जुड़ने का यही सही मौका है.

Rozbuzz We Media Join कैसे करे?

Blogger को join करने के लिए हमारे पास email address होना जरुरी है और Rozbuzz We media join करने के लिए हमारे पास Phone number. बस आप एक OTP code verifiy करके इसे आप 1 minute में ज्वाइन कर सकते है.

इसके लिए आपको open करना होगा –  https://www.wemedia.co.in/

इसको open करते ही आपको register an account का option नज़र आ जाता है. जहा पर आपको Phone number add करके send OTP पर क्लिक करना होगा और फिर verify करके password enter करना होगा. Terms & Condition checkbox पर click करके Signup complete कर सकते है.

create rozbuzz account

Signup हो जाने के बाद आप अकाउंट में login करने के लिए ready है और फिर आप अपना नंबर और password दर्ज करके इसके main dashboard तक पहुच सकते है. जहा पर आपको Account name, description, Avatar, Email, Language, Category select करके submit करना होगा. अगर आपके पास पहले से कोई blog है तो आप उसका link add करके experience के तौर पर ताकि आपको approvable में आसानी हो.

Content Publisher का access आपको तुरंत नहीं मिलता है We media की team पहले verify करती है उसके बाद email पर आपको जानकारी देती है की आप इसपर content publisher बन सकते है या नहीं.

rozbuzz setup

अगर आप Rozbuzz we media publisher बनाने के पहले और बनाने के लिए बाद, आपको कुछ FAQs के बारे जानना जरुरी है. क्योकि post, payment और account से related बहुत सारे प्रश्न हैं.

Advance User:

जब आपको account approvable मिलता है उस समय आप primary user होते है और जब आप बेहतर करते है तो आप Advance user बनाते है. लेकिन इसके कुछ कंडीशन हैं,

  • अकाउंट 2 week पुराना होना चाहिए.
  • Originality में कम से कम 300 points होना चाहिए.
  • Influence में कम से कम 100 points होने चाहिए.
  • Week में कम से कम 3 दिन article post होने चाहिए और दो week लगातार approve होना चाहिए.

ये सभी requirement पूरा करने के बाद आप एक Advance user बन जाओगे जिसमे आपको Article और Video publish करने के और भी chance मिलेगा साथ में आपका reward भी बढेगा.

Revenue Withdrawal

Adsense account में अब $100 हो जाते है तब आपका balance आपके account में transfer हो जाता है ठीक ऐसा ही कुछ process rozbuzz we media का हैं. जब आपके account में 1000 रुपये हो जायेंगे तब आप इन्हें account में transfer कर सकते है. इसके लिए आपको पहले Bank Name, Beneficiary Bank Account No,Beneficiary IFSC Code,Pan Card Payment method में add करना होगा.

Competition:

We media का यह सबसे important factor है और आपका account approve होने के बाद आप इसके rule के against नहीं जा सकते है और जो भी content आप publish करेंगे वो सभी कम्पटीशन के रूप में होगा.

Article Competition: यह start होता है Monday से Sunday तक चलता है जिसके बारे में आपको जानकारी पहले मिल जाता है. इसमें दिए गए terms के हिसाब से आपको article submit करना होगा और we media सभी content को रिव्यु करता है और इसके winner के बारे में next friday को जानकारी दे दिया जाता है.

  • Competition के समय week में कम से कम 7 articles publish करना होगा.
  • Maximum 45 articles एक week में post करना होगा.
  • Writer के दिन में maximum 7 articles publish कर सकते है.
  • Article original होना चाहिए.

Video Competiton: इसके भी terms बिलकुल article competition जैसा ही है. बाकि कंटेंट आपको कुछ इस तरह से पब्लिश करना होगा.

  • Video size 30MB के अन्दर होना चाहिए और MP4 format में होना चाहिए.
  • Video cover पर किसी भी famous company का logo, app का logo या YouTube channel का logo नहीं लगा सकते है.

 

दोस्तों, Rozbuzz We media आपके लिए एक अच्छा part time income source बन सकता है लेकिन इसके कुछ terms और कंडीशन थोड़े डिफिकल्ट हो सकते है article से related. इसलिए आपको we media join करते ही चार tips को याद रखना चाहिए Originality, Influence:View /Recommendation, Rate, Health Activeness यही आपको आगे ले सकते है और हर एक कम्पटीशन को जितने में मदद कर सकते है. आपका कोई विचार हो तो comment में जरुर शेयर करे.

 

The post Rozbuzz We Media Kya Hai? इस के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में appeared first on TechYukti.



from TechYukti http://bit.ly/2B4ULIB

Comments

Popular posts from this blog

Bolly4u 2019: Bollywood Hindi Movies | 300Mb Dual Audio movies

Reliance Jio New Recharge Plan 2019: मिलेगा 100% तक कैशबैक

कंप्यूटर क्या होता है? यह कितने प्रकार के होते हैं?