Acting Me Career Kaise Banaye? | Best Acting Schools In India

best acting school

Actor banne ke liye kya kare?  Hindi

नमस्कार दोस्तों, Cinema hall में Hero को action, romance drama करते हुए देखते है तो हमारे अंदर भी Hero बनने और acting करने का शौक जाग उठता है. बहुत से हमारे दोस्त ऐसे है जो की अपने Favorite Hero के lifestyle जैसे hair cut, clothes को real life में copy करते है.  But, अगर  ऐसा हो जाये की लोग TV, Cinema hall आपको देखने के लिए आ रहे है, आपके Lifestyle को लोग copy कर रहे है तो कैसा होगा? अगर आप acting में career बनान चाहते है तो यह tips आपके लिए है यहाँ पर  Best Acting School In India के बारे में जानेंगे जहा से सभी Popular actors ने acting सीखा है.

Nawazuddin siddiqui, Anupam Kher जैसे बहुत से मशहूर actors ने acting school से पढाई किये है और आज यह India के top paid actors में से एक है. ऐसे में अगर आप career acting में बनाना चाहते है तो आप यहाँ बताये गए top acting school in india में एडमिशन ले सकते है और अपने करियर को एक नयी दिशा दे सकते है.

Best Acting School In India:

वैसे तो India में बहुत से acting school हैं और यहाँ से हर साल लाखों बच्चे हर साल यहाँ से निकलते है लेकिन जैसे हर engineering college से पढ़ने के बाद बेहतर job नहीं मिलता है ठीक उसी तरह career acting में बनाने के लिए हर एक स्कूल सही नहीं है. India के कुछ ऐसे Top acting institutes हैं जो आपके लिए बेहतर साबित हो सकते है.

Film and Television Institute of India – Pune

1960 में बना यह Acting institute India के सबसे top most colleges में से एक है जहा से Danny Denzongpa, Rajkummar Rao, Jaya Bachchan, Mithun Chakraborty जैसे तमाम Bollywood के actors और actress ने पढाई की है. इसे FTII के नाम से भी जाना जाता है.

Ministry of Information and Broadcasting के under में चल रहे है इस Institute में three year post graduate diploma course कराया जाता है. जिसमे,

  • Flim Direction
  • Acting
  • Editor
  • Cinematography
  • Audiography
  • Graphics
  • Animation

जैसे course सामिल है इसके साथ FTII में One year flim scripting course भी available हैं. अगर आपको bollywood में career बनाना हैं तो एके लिए यह सबसे best college है.

National School of Drama

इसे NSD के नाम भी जाना जाता है National school of drama, ministry of culture के द्वारा चलाया जाता है और यह New Delhi में स्थित है. Bollywood में बहुत से ऐसे popular कलाकार है जिन्होंने यहाँ से पढाई की और आज एक अच्छा मुकाम हासिल कर चुके है acting की दुनिया जिसे एक है – Nawazuddin siddiqui.

अगर आपको acting में career बनाना है तो ये जगह आपके लिए सबसे सही है क्योकि NSD से जितने लोग graduate हुए है उनके acting skill का जवाब नहीं. Course की बात करे तो इसको bollywood या flim making के हिसाब से नहीं बाटा गया है यह पर skills और culture के हिसाब से courses मिलेंगे. जैसे की.

  • Modern Indian Drama
  • Classical Indian Drama & Aesthetics
  • World Drama
  • Voice & Speech
  • Yoga
  • Acting and Improvisation

Satyajit Ray Film and Television Institute

Kolkata में स्थित यह Institue India के सबसे top acting schools में से एक है जहा पर लगभग सभी तरह course available है. लेकिन यहाँ पर acting से ज्यादा ऐसे courses पर ज्यादा जोर हैं जो की Digital और back end process के लिए काम करते है. जैसे की..

Departments in the Electronic & Digital Media Wing :

  • Department of Electronic and Digital Media Management
  • Department of Writing for Electronic and Digital Media
  • Department of Producing for Electronic and Digital Media
  • Department of Cinematography for Electronic and Digital Media
  • Department of Editing for Electronic and Digital Media
  • Department of Sound for Electronic and Digital Media

Departments in the Film Wing:

  • Department of Direction & Screenplay Writing
  • Department of Sound Recording
  • Department of Editing
  • Department of Cinematography
  • Department of Producing for Film & Television
  • Department of Animation Cinema

यहाँ से आपका acting का शौक तो पूरा नहीं हो सकता है लेकिन आपको bollywood में career बनाने का सबसे अच्छा मौका मिल सकता है.

Whistling Woods International – Mumbai

यह Bollywood के मशहूर director Subhash Ghai द्वारा बनाया है जो की Flim city Mumbai में स्थित है. अगर अपने मेरे ‘Life Of YouTubers‘ का article देखा होगा तो अपने YouTube space के बारे में जरुर सुना होगा, YouTube space का यह office इसी school में हैं.

इसमें बहुत से ऐसे course available है जो आपके career को एक नया मोड़ सकते है,

  • Bsc/ BA in Filmmaking with Specialisations | (3 Years)
  • BA in Screenwriting | (3 Years)
  • Advanced Diploma in Filmmaking with Specialisations | (2 Years)
  • Diploma in Screenwriting | (1 Year)
  • BA in Acting | (3 Years)
  • Advanced Diploma in Acting | (2 Years)

ये चार ऐसे colleges है जो आपके acting career को बेहतर बना सकता है और आपके हर के सपने को साकार कर सकते है इसके साथ एक और college हैं Asian Academy of Film and Television  यह देश के चार शहरों में मौजूद हैं Mumbai, Kolkata, Noida and New Delhi.

Acting Me Career Kaise Banaye?

Bollywood में या किसी भी flim industry में केवल acting career बनाने के एक रास्ता है Flim बनाने के लिए बहुत से लोग जुड़े होते है जैसे की Director, Editing, Sripting etc. अगर आपको एक actor बनाना है तो आपको एक ऐसा institute select करना होगा जो की acting courses के लिए बेहतर है.

जैसे की Satyajit Ray Film and Television Institute bollywood और fliming से related electronics और digital media से related course के लिए famous है. इसी तरह यो FTII और NSD acting के लिए सबसे बेहतर institute हैं. ऐसे में अगर आपको actor/actress बनाना तो आपको इन्ही दोने में से एक को select करना होगा. यहाँ पर एडमिशन के लिए कैसे apply करना है तो आप इनके ऑफिसियल वेबसाइट पर इसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते है.

दोस्तों, Acting में career में बनाने के लिए जरुरी हैं की आप किसी ना किसी Institute से course है और अपने एक्टिंग को professional बना सकते है और Bollywood, South और North जैसे flim industries में career बना सकते है. 

The post Acting Me Career Kaise Banaye? | Best Acting Schools In India appeared first on TechYukti.



from TechYukti http://bit.ly/2HxE2Uj

Comments

Popular posts from this blog

Bolly4u 2019: Bollywood Hindi Movies | 300Mb Dual Audio movies

Reliance Jio New Recharge Plan 2019: मिलेगा 100% तक कैशबैक

कंप्यूटर क्या होता है? यह कितने प्रकार के होते हैं?