Mutual Fund Kya Hai? क्या इससे पैसा कमाया जा सकता है?

Mutual Fund Plan In India

नमस्कार दोस्तों, पैसा चाहे Job से  कमाया जाये या  फिर किसी business /investment से, सभी में hard work + risk दोनों  होता है.  Job करने वालों के लिए risk और income कम होता है जबकि business या invest करने वालों के लिए Risk high होता है और साथ में Income भी High होता है.

आज हम यहाँ पर एक ऐसे business/investment तरीके के बारे में बात करेंगे जिसका नाम है Mutual fund, अगर आप इसके बारे में अभी तक नहीं जानते है. तो यह tips आपके लिए है, तो चलिए थोड़ा विस्तार से समझते है.

Mutual Funds Kya Hai?

Mutual fund में पैसा लगाया जाता है इसके बारे में हम सभी में से बहुत से लोग जानते होंगे, लेकिन actual mutual funds क्या है? इसके बारे में जानते है,

यह एक ऐसा investment hub है जहा पर एक साथ बहुत से investors पैसा जमा करते है या काम लीजिये Mutual fund एक ऐसा place है, जहा पर हमारे, आप छोटे-बड़े business, employee पैसा यानि fund जमा करते है. Investors द्वारा जमा किये गए पूँजी को एक जहा पर एक साथ use किया जाता है,ज्यादा से  ज्यादा profit कमाने के लिए.

हर एक Mutual fund scheme के कुछ अपने properties होते है जो की सभी के common होते है,

  • Mutual Fund Sponsor: यह वह व्यक्ति या संस्था होता है जो की म्यूच्यूअल fund set करता है. जो की इसको स्पोंसर करता है उसे उसे कम से कम total amount का 40% खुद invest करना होता है.
  • Trust: किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड को हमेशा स्पोंसर के trust के रूप में launch करते है और इसके लिए जरुरी documents goverment office बनवाने होते है.
  • Asset Management Company(AMC): यह एक finacial or management department होता है जिसे trust संचालक द्वारा तय किया जाता है और AMC SBI(State bank of india) द्वारा approved होता है.
  • Guardian/trustee: जो भी Mutual fund investors होते है उनको security प्रदान करने के लिए होता है और यह भी किसी ना किसी Bank या Economic institute द्वारा approved होता है.

ये सभी किसी भी Indian Mutual fund system के बेसिक properties जो की पूरे सिस्टम को अच्छे से संचालन करने में उपयोगी होते है.

Mutual Fund Kitane Prakar Ke Hote Hai?

Mutual funds बहुत ही complex होते है और बिना किसी expert की सहायता से यह आम लोगो के लिए समझना थोडा कठिन होगा. अगर हम Type of mutual fund की बात करे India में तो इसे अलग-अलग features के हिसाब से मुखयतः 5 भागो में बाटा गया है.

Asset based funds:

इस तरह के Mutual fund scheme में main feature होता है asset value और इसे asset के base पर 4 sub-categoried में बता गया है.

  • Equity Fund
  • Debt fund schemes
  • Money Market Liquid Fund
  • Hybrid Fund

Structured Based Funds:

इस Category में आने वाले सभी scheme के पास के pre-defined structure होता है और पूरी investment scheme उसी आधार पर काम करता है. Mainly structure फण्ड को निम्न भागो में बाटा गया है.

  • Open Ended
  • Close Ended
  • Interval Scheme

Risk based funds:

हम सभी को पता है, Business हो या Money investment plan सभी में risk होता है और mutual funds, Share Market plan की तरह होता है और इसी आधार पर इसे 3 भाग में बाटा गया है.

  • High Risk
  • Medium Risk
  • Low Risk

Investment based funds:

जैसा की इस Scheme के नाम ही investment शब्द आ गया है और इसके सभी sub-plans किसी ना किसी तरह के Invest पर Saving पर depend होते है. जैसे की…

  • Capital protection
  • Pension scheme
  • Tax saving
  • Income fund
  • Growth Fund
  • Fixed Maturity fund

Characteristics based funds:

Mutual fund की सबसे बड़ी खाश बात है की यह किसी Region या किसी field तक सिमित नहीं है. यह National से लेकर इंटरनेशनल तक और agriculture से लेकर real estate तक सभी field और region के लिए मौजूद है. इसके इसी characteristics के आधार पर इस निम्नलिखित भागो में बात गया है.

  • Sector fund
  • International fund
  • Global fund
  • Real Estate fund
  • Exchange trade fund

Mutual Fund Me Invest Kaise Kare?

India में बहुत से Sponsors और Asset management companies है जो की तरह-तरह के म्यूच्यूअल fund scheme लाते रहते है. लेकिन किसी भी स्कीम को select करने से पहले और कही पर भी पैसा लगाने से पहले ये बहुत जरुरी की हमें इसके बारे में कम्पलीट जानकारी होना चाहिए.

अगर आप Mutual fund scheme और इसके सभी terms और conditions को नहीं समझते है तो हमारा Investment risk में आ सकता है और हमें benefit होने की वजाय नुकसान हो सकता है. इसलिए पहले आप किसी expert से इसके बारे में समझे उसके बाद बताये गए किसी भी स्कीम के साथ जुड़े.

  • Tata Mutual Fund
  • ICICI Mutual
  • HDFC mutual funds
  • Kotak Mutual fund
  • L&T mutual fund
  • Axis mutual fund

Mutual Fund Ke fayade:

जब बात इन्वेस्ट की आती है, चाहे कोई insurance plan हो या business plan और हम उसके लिए पैसा इन्वेस्ट करते है. तो उस प्लान के साथ एक चीज़ होता है वो है risk, अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करना चाहते है. तो आप यह समझ लीजिये इसमें थोडा रिस्क जरुर है और यह एक Long-term investment के लिए सही है.

  • लेकिन Share Market या Bond Market investment से कही ज्यादा सस्ता होता है Mutual fund scheme. बहुत से प्लान में कोई लिमिट नहीं होता है आप कुछ भी इन्वेस्ट कर सकते है.
  • आपको शायद नहीं पता होगा, जब भी हम कोई investment करते है तो हमें Tax में छूट मिलता है. इसी तरह अगर आप Mutual fund में पैसा लगते है तो आप Tax saving भी कर सकते है.

दोस्तों, हमने यहाँ पर Mutual fund (Hindi) के बारे में बात किया है और इसके कुछ मुख्य पॉइंट्स को समझा है. अगर आपको इसमें पैसा लगाना है और आप इसके द्वारा पैसा कमाना चाहते है. तो आपको पहले किसी अच्छे और experience expert से advice लेना चाहिए उसके बाद आप आसानी से इसमें investment कर सकते है. अगर आपके पास इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव है तो आप comment जरुर करे.

The post Mutual Fund Kya Hai? क्या इससे पैसा कमाया जा सकता है? appeared first on TechYukti.



from TechYukti https://ift.tt/2AbYuEx

Comments

Popular posts from this blog

Bolly4u 2019: Bollywood Hindi Movies | 300Mb Dual Audio movies

Reliance Jio New Recharge Plan 2019: मिलेगा 100% तक कैशबैक

कंप्यूटर क्या होता है? यह कितने प्रकार के होते हैं?