Jio Number Ko Airtel, Idea Aur Vodafone Me Port Kaise Kare?

Jio Number Ko Port Kaise Kare?

नमस्कार दोस्तों, अभी तक हम सभी अपने Airtel, vodafone और Idea Number को Reliance Jio में port कर रहे थे और यहाँ तक की बहुत से Popular Telecom companies बंद हो गयी Jio की वजह से, लेकिन India Mobile Congress update के बाद एक ऐसा update आया है.

जिसकी वजह से अब बहुत से लोग अपने Jio network को किसी दुसरे telecom में port करना चाहते है और इसके बारे में Social media पर जमकर post, photo और video share किये गए आप Facebook, WhatsApp पर इसके बारे में बहुत से update देखे होंगे.

अभी भी Jio plan के comparison में कोई और Telecom operator (Airtel, Idea, Vodafone) plan launch नहीं कर पा रहे है. लेकिन फिर सभी operators अपने plan के साथ Amazon Prime Free membership, Extra internet data जैसे बहुत से benefit दे रहे है और इससे cutomers को फायदा भी हो रहा है. ऐसे में अगर आप के Jio user है आप अपने number को Jio से Airtel, Idea या Vodafone में port करना चाहते है. तो आप बिलकुल सही जगह है.

How to Port Jio Number?

हम सभी जानते है की अब Jio जब से अपने plan launch करना start किया है उसके बाद से ही छोटे recharge का समय end हो गया. इस समय बहुत ही कम ऐसे users होंगे जो की 1 दिन, 2 दिन या 5 दिन के लिए recharge करते होंगे, बाकि के सभी users 1 month या 3 month का recharge के साथ करते है.

Jio के साथ-साथ बाकि के सभी telecom companies ने भी अपने users के लिए long-time plan launch का चुके है जो की बिलकुल Jio के plan जैसे तो नहीं है लेकिन हमें benfit ऐसे ही देते है, यहाँ तक की Vodafone और BSNL अपने users को recharge करने पर 999 रुपये वाला Amazon prime package एक साल के लिए बिलकुल free में दे रहे है.

ऐसे में अगर आपके Area में Jio network सही से नहीं आता है, या Internet सही से नहीं चल रहा है. तो आप अपने Jio number को बहुत आसान तरीके से Airtel, Idea या Vodafone में port कर सकते है.

Jio Number Ko Airtel Me Port Kaise Kare?

इस समय Airtel भी Reliance Jio की तरह सस्ते और किफ़ायती plan launch कर रहा है और साथ में बहुत aditional benefit भी दे रहा है. जैसे की.. इसके 649 रुपये के प्लान में Wync Music, Airtel TV, Handset protection और Amazon Prime free subscribers मिलेगा.

airtel offer

ऐसे में अगर आप अपने Jio number को airtel में port करना चाहते है. तो आपके लिए यह सबसे best समय है और हम बस कुछ basic tips को follow करके अपने number को airtel को port कर सकते है.

  • Jio to airtel port करने के लिए हमें सबसे पहले एक SMS send करना होगा. PORT<space>Your Mobile को लिख कर 1900 पर send करना होगा.
  • SMS send करने के बाद, हमारे Jio number पर Unique porting code मिल जायेगा. यह Code  बहुत important code होता है. इसके बिना हम अपने number को port नहीं कर सकते है.
  • Code recieve हो जाने के बाद हमें बस Airtel MNP पर जाना होगा और जिस Plan के साथ Port करना चाहते है उसको select करना होगा और सभी जरुर documents provide करना होगा उसके बाद हमारा jio to airtel porting application complete हो जायेगा.

Jio Number Ko Vodafone Me Port Kaise Kare?

Vodafone भी अपने नए customers के लिए ऐसे ही बेहतर offer दे रहा है और साथ में Plan के साथ एडिशनल benefits भी दे रहा है. जैसे की Unlimed Local और national calls, Unlimited 4g internet और साथ 999 रुपये का Amazon prime membership.

Jio to vodafone port करने के लिए हमें बस Vodafone MNP website पर जाना होगा और “Port to existing” option पर click करना होगा.

vodafone port

अब यहाँ पर अपना Jio number दर्ज करके next step में जाना होगा जहा पर बस कुछ detail दर्ज करके हम Jio Number को Vodafone port करने के लिए proceed कर सकते है और document verification के बाद हमारा process complete हो जायेगा.

start porting

Jio Number Ko Idea Me Port Kaise Kare?

Jio number को भी हम Vodafone की तरह बहुत आसान तरीके से Idea number में port कर सकते है. इसके लिए हमें Switch to Idea Service website पर जाना होगा और Swtich to Idea Button पर click करना होगा.

Idea MNP option select करने के बाद हमें अपना नाम, Mobile number, City और pin code दर्ज करके proceed करना होगा. फिर हमें वेरिफिकेशन document जैसे की Aadhaar Card दर्ज करना होगा और हमारा number port हो जायेगा.

नोट: किसी भी Number को port करने के लिए हमारे पास उस number का unique porting code होना जरुरी है और Reliance Jio porting code कैसे पाना है इसके बारे में मैंने Jio to aritel port tips में बताया है. हमें बस अपने Jio number से PORT <space> Mobile number लिख कर 1900 पर SMS करना होगा और वहा से हमें porting code मिल जायेगा.

दोस्तों, वैसे तो देखा जाये Jio अभी भी सबसे Cheap plan हमें provide कर रहा है और ऐसे में हमें Reliance Jio Number port करने की जरुरत तो नहीं है. लेकिन अगर आपके area में network नहीं आता या Internet services सही से काम नहीं करता है तो आप Jio Number को Airtel, Vodafone या Idea में port कर सकते है.

The post Jio Number Ko Airtel, Idea Aur Vodafone Me Port Kaise Kare? appeared first on TechYukti.



from TechYukti https://ift.tt/2Pu3Enu

Comments

Popular posts from this blog

Bolly4u 2019: Bollywood Hindi Movies | 300Mb Dual Audio movies

Reliance Jio New Recharge Plan 2019: मिलेगा 100% तक कैशबैक

कंप्यूटर क्या होता है? यह कितने प्रकार के होते हैं?