YouTube Premieres Kya Hai? कमाई बढ़ेगी?

YouTube Premieres : Double Income, Double Notification, Max. Watch Time

नमस्कार दोस्तों, YouT ube Creators के लिए एक New add-on feature launch हुआ है जिसका नाम है YouTube Premieres और हम यहाँ पर इसी फीचर के बारे में विस्तार से बात करने वाले की यह के Youtuber के लिए कितना Helpful  है और क्या इससे YouTube Income Double होगा? Video Watch time increase होगा.

YouTube Premieres Paid या Free features है और एक YouTuber के रूप में हम इसे कब कैसे Use कर सकते है? ऐसे में अगर आपके पास YouTube Channel है तो यह आपको इसके बारे में जानकारी रखना जरुरी है, तो आईये सबसे पहले जानते है की…

YouTube Premieres Kya Hai?

Premiere Word से हम सभी Familier है, जब भी कोई New Movie या Show launch होने वाला होता है. तो सबसे पहले Internet पर हमें उसका Premiere देखने को मिलता है. Example के तौर पर YouTube पर Game of Thrones Premiere देख सकते है.

YouTube Premieres एक ऐसा Features है जिसकी मदद से हम कोई भी Video publish करने से पहले एक Premiere schedule कर सकते है और अपने Subscribers को 30 minute के अन्दर अपने Video के बारे में 2 बार Notification Send कर सकते है.

YouTube premieres Features:

एक Youtuber को Video बनाने में Raw recording से लेकर Video Editing तक क्या-क्या करना होता है और इसके लिए कितना समय और Hard work लगता है. यह उससे बेहतर कोई और नहीं समझ सकता है, ऐसे में इतना hard work करने के बाद जब हम video Publish करते है और उसका Notification हमारे subscribers के पास नहीं पहुचता है तो हमारे सारे hard work पर पानी फिर जाता है.

ऐसे में YouTube Premieres feature आ जाने Notification का Problem तो Solve हो जायेगा और साथ कुछ हमें और भी best features मिलेंगे. जैसे की…

  • हम Premiere video publish होने से पहले 30 minute में दो बार Bell Notification send कर सकते है अपने Subscibers को, जिसमे से एक Premiere start होने के ठीक 2 minute पहले जायेगा और काउंटडाउन के साथ Premiere start होगा.
  • हमारे Video के साथ Live Superchat Enable रहेगा, जिससे Users हमशे Interact कर सकते है और Video के बारे में feedback दे सकते है.
  • Premiere Video को कोई भी Viewer forward नहीं कर सकता है, जैसा की हमें Live stream में देखने को मिलता है. इससे हमारे video पर Watch Time Icrease होगा.
  • YouTube Premieres Video के लिए हमें एक अलग Watch Page देखने को मिलेगा जिसमे कुछ Video से related जरुरी इनफार्मेशन दिया जायेगा.

youtube premieres

YouTube Premiere Video Upload Kaise Kare?

यह YouTube latest feature ऐसा है की हर एक YouTuber इसका use करना चाहता है. अगर आप भी इसमें से एक है तो आप यहाँ बताये गए तरीके से YouTube Premieres use कर सकते है. इसके लिए हमें अलग से कुछ Install या Update करने की जरुरत नहीं है.

YouTube premieres feature हमें YouTube dashboard के साथ ही मिल जायेगा, हमें इन Steps को follow करना होगा.

जैसा की हम सभी Normally अपने सभी Youtube video को upload करते है हमें ठीक उसी तरह Premiere video upload करना होगा और साथ उसके Schedule option के साथ Video जिस Date में Publish करना है वो Date और Time select करना होगा.

upload youtube premiere

YouTube Premieres Video upload हो जाने के बाद हमारे लिए एक Best Video landing page create हो जायेगा और जब भी हमारे Video Publish होगा तो वह कुछ Highlight feature के साथ users को दिखेगा.

YouTube Premieres Feature Sabhi Ke Liye Hai?

इस feature को अभी Youtube द्वारा जल्दी में launch किया गया है और यह अभी सभी Creators के लिए available नहीं है. Youtube update के अनुसार इस feature को पहले कुछ creators को दिया जायेगा और फिर बाद यह सभी के लिए common हो जायेगा.

ऐसे में अगर आपके Dashboard में YouTube Premieres function नहीं मिल रहा है तो आपको थोडा wait करना होगा. जैसे ही यह feature common होगा आपके Dashboard में add हो जायेगा.

ऐसे और भी सवाल है जिसके बारे में एक YouTuber के रूप में आप जानना चाहेंगे. इसके लिए आप Youtube helpdesk का support ले सकते है यह यहाँ पर बताये गए FAQs के माध्यम से समझ सकते है.

Q1. क्या Premiere video से एअर्निंग होगा?

A2. हा! अगर आपके channel पर Monetization enable है तो आपके channel पर ads show होंगे जैसा की Normal video पर होते है. साथ में आपको Suparchat का feature भी मिलेगा इससे भी आपको पैसा कमाने का मौका मिलगा. ऐसे में आपकी YouTube Earning Double हो सकता है.

Q2. क्या इससे Video views बढ़ेंगे?

A2. हा! YouTube Premiere की वजह से हमारा Video views increase होगा. क्योकि इसमें ऐसा feature मिलता है जिससे हम अपने Subscribers को 2 बार video notification send कर सकते है.

दोस्तों, YouTube Premiere के best feature हो सकता है ऐसे creators के लिए जो Web Series जैसे Video बनाते है. क्योकि Web series बनाने में पैसा ज्यादा खर्च होता है और साथ Time और Hard work भी करना पड़ता है. Creators Youtube premieres की मदद से अपने Web Series का Promotion Start कर सकते है और User experience के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है.

The post YouTube Premieres Kya Hai? कमाई बढ़ेगी? appeared first on TechYukti.



from TechYukti https://ift.tt/2DpCyt7

Comments

Popular posts from this blog

Bolly4u 2019: Bollywood Hindi Movies | 300Mb Dual Audio movies

Reliance Jio New Recharge Plan 2019: मिलेगा 100% तक कैशबैक

कंप्यूटर क्या होता है? यह कितने प्रकार के होते हैं?